SHIVPURI NEWS - मिथुन ने भरी आंचल की मांग, बिन पंडित बिन फेरे-सनम हुए तेरे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सन 1979 की एक मशहूर फिल्म बिन फेरे हम तेरे का एक गीत बिन फेरे हम तेरे जैसा सीन बीते रोज शिवपुरी की मीडिया को सीन देखने का मिला। इस मामले को शिवपुरी के स्वदेश पेपर के संवाददाता राजकुमार शर्मा ने कवर किया था। वह बिन फैरे हम तेरे वाली शादी के बाद नवविवाहित जोडे की बातचीत का वीडियो पर सोशल पर वायरल हो रहा है।

बिहार के रहने वाले मिथुन कुमार ने मध्यप्रदेश की रीवा जिले की रहने वाली आंचल गौड से बीते रोज देर शाम शिवपुरी शहर में एक मंदिर पर शादी की है। इस शादी में ना ही पंडित था और ना ही फैले हुए,केवल वरमाला संस्कार संपन्न किया गया था और मिथुन ने आंचल की मांग भर दी। इन दोनो के परिजन इस शादी में नहीं आए।  

यह बताया मिथुन ने मीडिया को
मिथुन ने बताया कि वह शिवपुरी में चार दिन पूर्व ही आया है और आंचल से उसकी फोन पर बातचीत होती है वह किसी पेट्रोल पंप के पास रह रहा है आंचल ने उसने फोन लगाकर बुलाया है अब उसने शादी कर ली,उनके परिजनों को इस शादी के विषय में बताया है।

मिथुन कर रहा है मजदूरी
बताया जा रहा है मिथुन शिवपुरी में रहकर मजदूरी कर रहा है,वही आंचल से उसकी फोन पर सोशल साइट के सहारे मिले   थे।