SHIVPURI NEWS - किराएदार ने करा बुजुर्ग विधवा महिला के मकान पर कब्जा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है। जहां आज एक बुजुर्ग महिला शिकायत लेकर पहुंची कि एक युवक मेरे मकान में किराए से पिछले 8 वर्ष से रह रहा है तथा जब किराया मांगने जाती हूं तो कहता है यह तुम्हारा मकान नहीं है जब मैने उसे मकान खाली करने कि कहा तो वह मुझे धमकी देने लगा।  

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी बाई पत्नी रमेश वाल्मीक निवासी लुकवासा ने बताया कि सतना रघुवंशी ने मेरे मकान को 8 वर्ष पहले किराए से लिया था तथा जब मैने उससे किराया मांगा तो उसने देने से मना कर दिया व मकान खाली करने से भी मना कर दिया जिसकी शिकायत थाने में भी दर्ज की लेकिन कोई सुनवाई नहीं की हुई।