SHIVPURI NEWS - कांग्रेस के पार्षद कर रहे है भाजपा का प्रचार, नेता प्रतिपक्ष को भी हटाने की मांग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी में कांग्रेस के बैनर तले चुनाव जीत कर पार्षद बनने वाले वार्ड 30 के पार्षद कमला किशन शर्मा और वार्ड-15 से अपनी पत्नी ममता को टिकट दिलवा कर पार्षद बनाने वाले बाईसराम धाकड़ भले ही कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। परंतु पिछले लंबे समय से यह भाजपा के लिए कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं।

लोकसभा चुनाव हो या फिर विजयपुर चुनाव दोनों ही चुनावों में इन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम कर भाजपा के लिए काम किया और इंटरनेट मीडिया पर इन लोगों के फोटो बहुप्रचारित हुए। इसके बावजूद हाल ही में जब कांग्रेस की बैठकों का दौर शुरू हुआ तो यह कांग्रेस की बैठकों में भी बैठे नजर आए।

इन दोनों को कांग्रेस ने इनकी संदिग्ध गतिविधियों के लिए चेतावनी दी है कि अगर उनका मोह कांग्रेस से भंग हो गया है और भाजपा में उन्हें उनका भविष्य नजर आ रहा है तो वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले जाएं। पार्टी ने उन्हें चेतावनी दी है कि आइंदा से अगर वह भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आए तो उनके खिलाफ पार्टी द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष को हटाने का भी बुना ताना-वाना

खास बात यह है कि उक्त लाबी ने वर्तमान में नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष शशि आशीष शर्मा को उक्त पद से हटाने के लिए भी ताना-बाना बुना है। एक लेटरहेड पर छह पार्षदों ने हस्ताक्षर करके पार्टी के जिलाध्यक्ष को भी दिए हैं।
,
इस संबंध में जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय चौहान से बात की गई तो उनका कहना था कि नेता प्रतिपक्ष को हटाने के लिए पार्षदों ने कहा है, परंतु इस पर कांग्रेस द्वारा बनाई गई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की कमेटी विचार करेगी। उनके अनुसार नेता प्रतिपक्ष को हटाने की वकालत ऐसे पार्षदों और कार्यकर्ताओं द्वारा शुरू की गई है, जिनकी खुद की गतिविधियां संदिग्ध है।

ऐसे में पार्टी इस बात पर भी विचार करेगी कि कहीं यह भाजपा का षड़यंत्र तो नहीं है, क्योंकि भाजपा हमेशा से फूट डालो, राज करो की नीति पर काम करती है। उन्होंने भाजपा के लिए काम करने वाले पार्षदों और कार्यकर्ताओं को चेतावनी दिए जाने की बात भी स्वीकार की है।