SHIVPURI NEWS - दोपहर में बिस्तर में मरी मिली महिला, मडीखेडा के राणा के साथ लिवइन में थी

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाने की लुकवासा चौकी सीमा में आने वाले गांव मडीखेडा में निवास करने वाली एक 45 साल की महिला की रात को सोई थी और दोपहर तक नहीं उठी,जब उसे जगाया गया तो वही मरी हुई मिली। महिला एक फार्म हाउस के मालिक के साथ लिवइन में रह गई थी। इस संदिग्ध मौत के बाद लुकवासा पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए महिला का पीएम कराया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाऐगी।

जानकारी के मुताबिक ग्राम मड़ीखेड़ा निवासी ख्याति मलिक उम्र 45 साल पुत्री महिपाल सिंह मलिक की संदिग्ध मौत हो गई है। ग्राम मड़ीखेड़ा निवासी योगेंद्र सिंह राणा (जाट) का कहना है कि मैं मूल निवासी दिल्ली का हूं। मैंने दो साल पहले लुकवासा के मड़ीखेड़ा गांव में खेती की 50 बीघा जमीन खरीदी थी।

तभी से अपने फार्म पर मकान बनाकर रहता हूं। मेरे फार्म पर गट्टू कुमार बिहारी रहता है जो फार्म पर देखरेख का काम करता है। मैं फार्म पर आजा-जाता हूं। मैं करीबन एक साल से ख्याति मलिक को रिलेशनशिप में रखे हूं। हम दोनों ठीक से रह रहे थे और दिल्ली व मड़ीखेड़ा आते-जाते थे। ख्याति मलिक मूलतः मेरठ की रहने वाली है और हाल निवास नोएडा था।

अभी मैं व ख्याति मलिक मंगलवार को दिल्ली से आकर मड़ीखेड़ा फार्म पर आकर रुके थे। ख्याति मलिक कल (शनिवार) रात से सोई थी, जो दोपहर 12 से 2 बजे के तक बिस्तर से नहीं उठी थी। मैंने देखा तो ख्याति अपने बिस्तर पर मरी पड़ी थी। फिर मैंने अपने मित्र अशोक शर्मा को सूचना दी। लुकवासा चौकी पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि युवती की मौत किस कारण से हुई है। उसके बाद आगे की विवेचना की जाएगी।