शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों की घोषणा के बाद जिला अध्यक्ष के लिए मंथन शुरू हो चुका है। इस कारण भारतीय जनता पार्टी में राजनीति तेज हो चुकी है। जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारों की एक लंबी लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में पहली बार महिला नेत्रियों के नाम जुडे है।
शुक्रवार के दिन भाजपा जिला अध्यक्ष की रायशुमारी के लिए टूरिस्ट विलेज में 72 नेताओं को आमंत्रित किया गया था लेकिन 69 नेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इनमें 20 मंडल अध्यक्ष और 20 मंडल प्रतिनिधि के अलावा दो सांसद, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद भारत सिंह कुशवाह के नाम शामिल रहे। इसके साथ ही पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, विवेक नारायण शेजवलकर, जय भान सिंह पवैया और डॉ के पी यादव के नाम शामिल थे, लेकिन इनमें से एक भी प्रतिनिधि रायशुमारी में मौजूद नहीं रहा। लेकिन निर्वाचन अधिकारी यह अवश्य बोले कि इनसे टेलीफोन पर बातचीत कर रायशुमारी कर ली है।
चारो विधायक रहे उपस्थित
इनके अलावा जिले के 4 विधायक देवेंद्र जैन, महेंद्र यादव, प्रीतम लोधी और रमेश खटीक अवश्य रायशुमारी में शामिल रहे। लेकिन पूर्व विधायक और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और नरेंद्र बिरथरे नहीं आए। कुल 72 लोगों में से 69 से रायशुमारी हुई। इनमें 2 प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी और पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र निगम की अनुपस्थित रहे। शेष 69 ने 5-5 नाम जिलाध्यक्ष के लिए लिखकर रायशुमारी में दे दिए।
इस प्रकार मांगे एक 5-5 नाम
दरअसल पहली बार ऐसा हुआ है जब रायशुमारी के लिए सदस्यों से 5 नाम लिए गए। इनमें 3 नाम ऐसे मांग गए जो भाजपा जिलाध्यक्ष बनने की योग्यता रखते हैं। वहीं एक नाम महिला नेत्रियों में से और एक एससी वर्ग से मांगा गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम को एक्सटेंशन मिलेगा या किसी नए नाम पर लगेगी मुहर, नतीजा आने में 1 सप्ताह का समय लगेगा। हालांकि नामों को लेकर पर्यवेक्षक रात को ही भोपाल रवाना हो गए।
महिला कोटे से चार यात्रियों ने की दावेदारी
महिला वर्ग में मंजुला जैन, सीमा शिवहरे, रेखा मिश्रा और पूनम राजोरिया ने दावेदारी जता कर कहा कि वह जिलाध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं। पार्टी यदि मौका देगी तो वह साबित करके दिखा देगी। इसी तरह से एससी वर्ग से 3 नाम चर्चाओं में रहे। जिनमें पूर्व विधायक जसवंत जाटव और गगन खटीक के साथ मुकेश खटीक के नाम चर्चा में था। जबकि ओबीसी वर्ग से सर्वाधिक चर्चाओं में हेमंत ओझा और सामान्य वर्ग से तो एक लंबी कतार नेताओं की रही।
यह बोले जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र शर्मा
भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के लिए हुई रायशुमारी में पहली बार महिला नेत्रियों के नाम भी शामिल रहे। खास बात यह रही कि जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र शर्मा ने कही। अब रायशुमारी में बंद नामों के लिफाफे 29-30 को भोपाल में आयोजित होने वाली चयन समिति बैठक में की खुलेंगे और यहां से तीन नामों का पैनल दिल्ली भेजा जाएगा। कुल मिलाकर जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान भी दिल्ली से तय होगा।