SHIVPURI NEWS का असर: स्वास्थ्य विभाग का रिश्वतखोर अकाउंटेंट सस्पेंड

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। शिवपुरी समाचार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का रिश्वत से भरा वीडियो वायरल शीर्षक से खबर का का प्रकाशन किया था। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की  इस खबर को कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के इस अकाउंटेंट का सस्पेंड कर करते हुए,इस मामले की जांच करते हुए जांच समिति को 7 दिवस में जांच करने पूर्ण करने के आदेश दिए है।

जैसा कि विदित है कि कोलारस की रहने वाली रिटायर्ड एएनएम पुष्पलता पांडेय ने बताया कि पेंसन बनवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में अकाउंटेंट रामस्वरूप श्रीवास्तव ने बात की थी। उसने कहा था कि 15 हजार रूपए देने पर मुझे सीएमएचओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही वह उसकी पेंसन को ऑनलाइन करवा देगा। इसी के चलते उन्होंने जुलाई महीने में घर बुलाकर अकाउंटेंट को 15 हजार रुपए की रिश्वत दे दी थी।


इस मामले को शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
यह पत्र जारी हुआ जिला कलेक्टर कार्यालय से

कार्यालय कलेक्टर जिला शिवपुरी (म.प्र.)

क्रमांक/स्वा./स्था. /2024/12891 शिवपुरी
दिनांक 9 दिसंबर 2024

आदेश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी के प्रस्ताव अनुसार श्री रामस्वरूप श्रीवास्तव एमपीएस विकासखण्ड कोलारस के द्वारा श्रीमती पुष्पलता पांडेय के पेंशन प्रकरण के निराकरण करने के एवज में सोशल मीडिया पर वायरल फोटो, वीडियो के आधार पर श्री रामस्वरूप श्रीवास्तव एमपीएस विकासखण्ड कोलारस पैसे का लेन देन करते हुए दिखाई दे रहे है।

श्री रामस्वरूप श्रीवास्तव एमपीएस द्वारा उक्त कृत्य कर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन किया गया है।

अतः श्री श्रीवास्तव के उक्त कृत्य के लिये म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री रामस्वरूप श्रीवास्तव एमपीएस विकासखण्ड कोलारस को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर रहेगा एवं इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
(रवीन्द्र कुमार चौधरी)
कलेक्टर जिला शिवपुरी