शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राजस्थान के बूंदी निवासी एक युवक ने अपने ससुरालियों के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी पत्नी को वापस कराने की मांग की है। युवक का कहना था कि उसकी पत्नी शैम्पू को वह लेने मायके गया था उसकी पत्नी को वापस नहीं आने दिया,और उसकी मारपीट कर उसे भगा दिया।
राजस्थान की बूंदी तहसील के रौजना गांव निवासी रामफूल मोंगिया ने बताया कि उसकी शादी एक महीने पहले सुभाष पुरा थाना क्षेत्र निवासी शैम्पू मोंगिया के साथ हुई थी। शादी के बाद वह उसके साथ ससुराल चली गई थी और करीब दस दिन बिताने के बाद मायके लौट आई। वह अपने साथ एक सोने का हार, अंगूठी और एक मोबाइल भी लाई थी।
रामफूल मोंगिया ने बताया कि शुक्रवार को वह अपनी ससुराल में पत्नी को लेने पहुंचा था। यहां उसे पत्नी नहीं मिली थी। सास-ससुर से पूछताछ करने पर उसके साथ ससुर और साले ने मिलकर मारपीट की।
उसने जब गांव में पड़ताल की तो पता चला कि उसकी पत्नी को किसी व्यक्ति के साथ सास-ससुर ने सहमति से भेज दिया है। इसी की शिकायत करने वह आज एसपी ऑफिस आया है। उसने एसपी से मांग की कि उसका सोने-चांदी का सामान वापस दिलाया जाए और ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज किया जाए।