शिवपुरी। शहर के निजी स्कूल में पहुंचकर शिवपुरी एसपी अमन सिंह ने छात्र-छात्राओं की क्लास ली। साइबर सेफ्टी, रोड सेफ्टी, ड्रग्स अवेयरनेस और महिला अपराधों के बारे में आधा घंटे तक जानकारी दी। इसके बाद आधा घंटे तक छात्र-छात्राओं से सवाल-जवाब का दौर चला।
इन दिनों साइबर अपराधों में डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड सबसे ज्यादा हो रहे हैं। एसपी राठौड़ ने छात्रों को साइबर सेल का नंबर शेयर करते हुए कहा कि यदि डिजिटल अरेस्ट या साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत हमें सूचित करें। पुलिस तत्काल मदद करेगी।
समाज में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने साइबर सुरक्षा पर बच्चों से कहा कि अपना ईमेल व सोशल प्रोफाइल का मजबूत पासवर्ड बनाएं। अजनबियों से हमेशा सावधान रहें। फायर वॉल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर उपयोग कर नियमित सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें। उन्होंने साइबर बुलीइंग, साइबर स्टॉकिंग एवं डिजिटल अरेस्ट क्या है, इसके प्रभाव एवं कैसे बचें, इस पर बच्चों को विस्तार से बताया।
साइबर सेल शिवपुरी का नंबर शेयर करते हुए कहा कि स्वयं अथवा परिवार के किसी सदस्य के साथ यदि साइबर अपराध होता है तो तुरंत सूचना दें।
स्कूलों में जागरूकता के लिए निर्देश दिए
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर स्कूलों में साइबर सेफ्टी, रोड सेफ्टी, ड्रग्स अवेयरनेस और महिला अपराधों को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। मैं स्वयं स्कूलों में बच्चों से रूबरू हो रहा हूं। एसडीओपी और थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक करें। साइबर सेल सहित अन्य जरूरी नंबर स्कूलों के आसपास चस्पा करेंगे, ताकि बच्चे तुरंत मदद के लिए कॉल लगा सकी-
सड़क हादसों से बचने हेलमेट, सीट बेल्ट लगाएं
एसपी ने छात्र-छात्राओं को दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। समझाते हुए कहा कि बाइक या स्कूटी पर हमेशा हेलमेट लगाकर चलें। कार में सीट बेल्ट जरूर पहनें। बाइक या स्कूटी पर कभी भी तीन सवारी बिठाकर न चलें। उन्होंने कहा कि यदि आप नाबालिग हैं तो वाहन न चलाएं। ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करें। एसपी ने बच्चों से कहा कि नशे से हमेशा दूर रहें। महिला अपराधों को लेकर कहा कि यदि आपके साथ गलत हुआ हो तो तुरंत पुलिस को बताएं, हम कार्रवाई करेंगे।