शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल नहीं हैं जहां आज एक झांसी का कपड़ा व्यापारी शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरे साथ खनियाधाना के रहने वाले एक युवक ने धोखाधड़ी कर दी हैं वह मुझसे उधार माल ले गये जब मैंने अपनी बकाया राशि मांगी तो यह लोग मुझे धमकियां देने लगे।
जानकारी के अनुसार महेंद्र कुमार पुत्र स्व० कृष्ण कुमार गुप्ता निवासी जवाहर चौक झांसी ने बताया कि मै० जय अम्बे साड़ीज का प्रोपराईटर हैं। मैं अपनी उक्त फर्म से साड़ियों का थोक का व्यापार करता हूं। गेंदालाल साहू व उनका पुत्र उमेश साहू निवासीगण पिपरौंदा तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी मेरे फर्म से काफी समय से साड़ियां उधार ले जाते थे और किस्तों में भुगतान करते थे।
गेंदालाल व उनके बेटे उमेश ने दोनों ने मुझे विश्वास दिलाकर उधार माल लिया जब मैंने इन लोगों पर 67942/- रूपया शेष निकला और जब मैंने इन लोगों से बकाया धनराशि की मांग की तो पहले ये लोग आज कल आज कल कहकर टालते रहे तब 06-11-2024 को इन लोगों को नोटिस दिया परंतु नोटिस मिलने के बाद इन लोगों ने मुझ को धमकाया, पैसों को भूल जाओ और नोटिस बाजी से बाज आओ नहीं तो उन्हीं पैसों से तुम्हारे साथ क्या हो सकता है इसकी तुम कल्पना भी नहीं कर पाओगे।
बकाया धनराशि देने की जगह जब ये लोग मुझ को धमकाने लगे। तथा एक तो ये लोग विश्वास का फायदा उठाकर 67942/- रुपये का माल हड़प गये और दूसरी ओर तरह तरह की धमकियाँ दे रहे हैं। मुझ को आशंका है कि पैसों की लालच में ये लोग कोई अनहोनी घटना कारित न कर दें। इसीलिए इन पर कार्यवाही होनी अति आवश्यक हैं।