शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मंगलवार की रात शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शहर के व्यापारियों, कोचिंग संचालकों एवं आमजन से बेहतर पुलिसिंग के लिए बात कर उनकी राय जानी और जिले में बेहतर पुलिस व्यवस्था देने के लिए लोगों विश्वास दिलाया।
शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ मंगलवार की रात करीब 8 बजे कोतवाली टीआई कृपाल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शहर के मुख्य चौराहों एवं बाजार मे भ्रमण किया है। भ्रमण के दौरान एसपी अमन सिंह ने शहर के व्यापरियों से बातचीत की एवं उनको आने बाली समस्याओं बारे मे जाना एवं बेहतर व्यवस्था के लिए उनकी राय भी ली है।
वही शहर में स्थित शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग आदि पर पहुंचकर कोचिंग आने जाने बाले छात्र-छात्राओं से बात की एवं उनकी परेशानियों के बारे मे जानकारी ली। एसपी अमन सिंह ने द्वारा शहर के आमजन से भी संपर्क किया और बाजार में आने जाने वाले लोगों से भी बात कर उनको आने वाली समस्याओं के बारे मे जानकारी ली है। शहर मे भ्रमण कर लोगों से पुलिस के प्रति उनके विचारों को जानने का प्रयास किया है एवं बेहतर सुधार के लिए लोगों को विश्वास दिलाया है।