SHIVPURI NEWS - कोहरे के कारण डिवाइडर पर चढ़ी स्कार्पियो, SI पुत्र सहित दो की मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी।  देहात थाना अंतर्गत फोरलेन हाईवे पर ग्राम नीमदांड़ा के पाए सोमवार की सुबह कोहरे के कारण एक स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में झांसी के एसआई पुत्र सहित दो की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार झांसी में एसआइ के पद पर पदस्थ बृजभान सिंह सेंगर का बेटा अरविंद सेंगर उम्र 22 साल अपने बुआ-फूफा के साथ घूमने के लिए गया था। सोमवार को वह लौट कर अपने घर जा रहे थे, इसी क्रम में सुबह करीब 10:30 बजे जब कार ग्राम नीमदांड़ा के पास पहुंची तभी कोहरा अधिक होने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई।

हादसे में अरविंद सेंगर सहित कार के ड्राइवर केशव पुत्र शंकर मिश्रा उम्र 25 साल निवासी हरदोई उप्र की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।  घायलों में एक अनीता नाम की महिला जबकि एक अर्पिता नाम की युवती भी शामिल है। पुलिस के अनुसार युवती ने बताया कि वह स्वयं भी कार चला लेती है। ऐसे में उसने कार अनियंत्रित होने पर स्टेयरिंग को संभालने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह अपने प्रयास में विफल हो गई।

हादसे की सूचना मिलने के उपरांत जब मृतक अरविंद सेंगर के पिता बृजभान शिवपुरी पहुंचे तो उन्होंने पुलिस के समक्ष निवेदन किया कि वह अपने बेटे का पीएम नहीं करवाना चाहते हैं। इस पर पुलिस ने उन्हें समझाया कि वह खुद पुलिसकर्मी हैं और यह बेहतर तरीके से जानते हैं कि पीएम करवाना जरूरी है। इस पर काफी प्रयास के बाद वह बेटे का पीएम करवाने तैयार हुए। दूसरे मृतक केशव मिश्रा का पीएम मंगलवार को उसके स्वजन के आने के बाद ही हो पाएगा।