नरेंद्र जैन खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना कस्बे मे एक मात्र राष्ट्रीयकृत एसबीआई बैंक में आज पैसे निकालने आए वृद्ध की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वृद्ध अपने बेटो के साथ बैंक में आया था उसे घबराहट हुई तो वह बैंक के बहार एटीएम के पास जाकर बैठ गया वही उसकी मौत हो गई।
खनियाधाना के एसबीआई बैंक में राजापुर के रहने वाले दौलत राम जाटव उम्र 65 वर्ष अपने बेटे चंद्र वाहन के साथ अपने खाते से रकम का आहरण करने आया था। बताया जा रहा है कि वृद्ध का स्वास्थ्य खराब था इस कारण वह अपने इलाज के लिए पैसे निकालने आया था।
बैंक में भीड़ अधिक होने के कारण रकम निकासी का वाउचर भरकर अपने बेटे को दे दिया और स्वयं बैंक के बहार जाकर एटीएम के पास जाकर बैठ गया लेकिन कुछ देर बाद वृद्ध की बैठे बैठे ही मौत हो गई।
बेटा चंद्रवाहन ने लगाए कई आरोप
मृतक वृद्ध के बेटे ने बैंक प्रबंधन पर कई आरोप लगाए,चंद्र वाहन का कहना था कि बैंक मे बुजुर्गों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। बैंक कर्मचारियों ने यदि जल्द पैसे की निकासी कर दी होती तो हमारे पिताजी को समय पर इलाज मिल सकता था पर बैंक कर्मचारियों ने हमारे पिताजी की गंभीर स्थिति देख कर भी अनदेखी की ओर हमे एक अकाउंट से दूसरे काउंटर पर चक्कर लगवाते रहे जिससे घबराकर हमारे पिताजी की मौत हो गई।
बेटे ने दिया बैंक प्रबंधन के खिलाफ
जानकारी मिल रही है कि मृतक के बेटे न बैंक प्रबंधन के खिलाफ आवेदन दिया है। चंद्रवाहन का कहना था कि बैंक में लगे कैमरे चेक कराए कितना परेशान किया गया था,काउंटर काउटंर पर चक्कर लगाए गए थे। मौके पर पहुंची खनियाधाना पुलिस ने मृतक की लाश और उसके बेटे को राजापुर पहुंचाया।