SHIVPURI NEWS - प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान,गर्भवतियों की जांच, PHC पर शिविर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। हर गर्भवती महिला की जांच चिकित्सक द्वारा की जाए इसके लिए गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मातृ मृत्यु की दर कम करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित - मातृत्व अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 व 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है।

शिवपुरी जिले में पीएसएमएम योजना में अच्छा काम हो सके इसके लिए कई विकासात्मक निर्णय लिए गए हैं जो गर्भवती महिलाओं को उपचार एवं परीक्षण कराने में खासे लाभकारी साबित होंगे। गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी जांच के लिए प्राइवेट सेंटरों से अनुबंध करना। गर्भवती महिलाओं को अपने गांव से आने व जाने के लिए परिवहन व्यवस्था करना और पीएसएमएम क्लिनिक के दौरान गर्भवती के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वल्पाहार व पेयजल का समुचित प्रबंध करना।