शिवपुरी। शिवपुरी में एक पति अपनी ही पत्नी को बदमान करने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील पोस्ट डालकर साजिश रच रहा है। इसकी शिकायत गुरुवार को पत्नी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है। महिला ने पति द्वारा चलाई जा रही सोशल साइट्स की आईडी बंद करने सहित कार्रवाई की मांग की है।
महिला ने बताया कि उसकी शादी 11 साल पहले रन्नौद थाना क्षेत्र के रहने वाले हरिओम लोधी से हुई थी। शादी के बाद उसके तीन बच्चे भी हुए। लेकिन इस बीच उसका पति शराब का आदि हो गया था। वह शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करने लगा था।
कई बार वह पति के मारपीट करने के बाद मायके आई थी, लेकिन पति मायके से उसे वापस ससुराल ले जाता। फिर शराब पीकर मारपीट कर देता था। इसके चलते एक साल पहले वह अपनी ससुराल से अपने तीनों बच्चों को लेकर मायके में रहने लगी थी।
जीवन निर्वाह भत्ता लेने पर भड़का पति
महिला का कहना है कि उसने पति हरिओम के खिलाफ न्यायालय में जीवन निर्वाह भत्ता के लिए शरण ली थी। इसी बात से पति हरिओम लोधी ने उसे व उसके मायके वालों को परेशान करने लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अश्लील पोस्ट डालना शुरू कर दी है।
पति द्वारा मुझे व मायके वालों को बदनाम कर लगातार बेइज्जत किया जा रहा है। जिससे मेरे व परिजनों की छवि धूमिल हो रही है। इसी के चलते वह गुरुवार को एसपी ऑफिस अपने पति की शिकायत लेकर पहुंची है। उसने सोशल मीडिया पर पति द्वारा बनाई गईं आईडी को बंद करवाने सहित पति पर मामला दर्ज करवाने की मांग की है।