SHIVPURI NEWS - पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, IG-DIG का करीबी बताया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। ग्वालियर के दो युवकों ने शिवपुरी के पोहरी निवासी एक पिता से उसके बेटे को पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने खुद को आईजी-डीआईजी का करीबी बताते हुए पुलिस में नौकरी दिलाने की बात कही थी। करीब एक साल बीत जाने के बाद भी जब बेटे की नौकरी नहीं लगी तो पिता ने सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पोहरी के जल मंदिर क्षेत्र के रहने वाले हामिद अली ने बताया कि एक साल पहले उसके बेटे कामिल अली की मुलाकात ग्वालियर के रहने वाले श्रीयांश शर्मा और राज यादव से हुई थी। दोनों ने खुद को आईजी-डीआईजी का करीबी बताते हुए पुलिस में नौकरी लगवाने की बात कही थी।

नौकरी के नाम पर 2 लाख ठगे, 50 हजार वापस किया

दोनों आरोपियों ने नौकरी लगाने के बदले 8 लाख रुपए देने की बात कही गई थी। 2 लाख रुपए एडवांस देने के लिए कहा। हामिद ने बेटे की नौकरी के लालच में 2 लाख रुपए दोनों को दे दिए।

बाद में जब बेटे की नौकरी पुलिस में नहीं लगी तो श्रीयांश शर्मा और राज से पैसे वापस मांगे गए, लेकिन उन्होंने महज 50 हजार रूपए वापस लौटाए। दोनों बाकी के डेढ़ लाख रूपए नहीं लौटा रहे है। इसी की शिकायत लेकर वह एसपी ऑफिस पहुंचे।