SHIVPURI NEWS - थ्रेसर से पैर कटा, धक्का मारा गया था, पुलिस ने नहीं की FIR

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना अंतर्गत आने वाली लुकवासा चौकी की हैं जहां एक युवक को ट्रैक्टर से संचालित थ्रेसर पर काम कराने के लिए ले गया था तभी थ्रेसर पर काम करते समय बिना देखे लापरवाही पूर्वक तेजी से युवक के पैर पर चढा दिये जिससे युवक का पैर टैक्टर में फंस गया,और थ्रेसर से कट गया। परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां युवक को इलाज चला,लेकिन युवक का पैर खराब हो गया तो डॉक्टर ने उसके पैर को काट दिया।

जिसके बाद युवक के परिजनों ने इलाज के लिए पैसे मांगे,लेकिन टैक्टर मालिक व चालक ने पैसे नहीं दिये। जिसके बाद युवक के परिजन लुकवासा चौकी व कोलारस थाने शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे,लेकिन पुलिस ने उनके विरूद्ध मामला दर्ज नहीं किया। जिसके बाद युवक के परिजन एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार ग्राम लुकवासा थाना कोलारस के रहने वाले रमेश जाटव पुत्र सोडूराम जाटव ने बताया कि 14 अक्टूबर 2024 को मेरा बेटा जितेंद्र जाटव को राजेश जाटव निवासी ग्राम लुकवासा गांधीनगर मेरे घर आया और गुड्डा जाटव/अहिरवार के स्वामित्व के ट्रैक्टर से संचालित थ्रेसर पर काम कराने ले गया था, जहां जितेंद्र थ्रेसर पर काम कर रहा था उसी समय बिना देखे लापरवाहीपूर्वक तेजी से ट्रैक्टर को एकदम से चला दिया जिससे थेसर में जितेंद्र का पैर फंस गया और पैर की एड़ी के पास गंभीर रूप से कट गया।

जिसे इलाज हेतु कोलारस लेकर गये किंतु हालत गंभीर होने के कारण ग्वालियर रेफर कर दिया जहां पर राजेश व गुड्डा जाटव ने इलाज कराने की कहा और खर्चा के सारे रुपये देने की कहा गया किन्तु आज दिनांक तक कोई राशि नहीं दी है।

इसकी शिकायत मैने लुकवासा चौकी व थाना कोलारस में की,लेकिन टैक्टर के मालिक व चालक रसूख वाले हैं,इसी कारण पुलिस कोलारस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, जबकि इलाज के दौरान आहत जितेंद्र को ग्वालियर से एम्स भोपाल व इंदौर तक ले गये व आज भी मेरे बेटे का इंदौर में इलाज जारी है इस दौरान उसका दांया पैर काटना पड़ा है तथा इलाज में लगभग 4-5 लाख रुपये खर्च हो गये हैं, और अभी तक पुलिस ने टैक्टर मालिक व चालक पर कोई भी कार्यवाही नहीं की हैं। जबकि उन पर कार्यवाही होनी चाहिए।