SHIVPURI NEWS - शीतला माता मंदिर में चोरी, कैमरे तोड कर DVR भी निकाल ले गए

Bhopal Samachar

दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाने से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अजांम दे दिया। यहां चोर मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नगदी चुराकर ले गए और मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा उसकी डीवीआर भी साथ ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार दिनारा कस्बे में पुलिस थाने से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर प्राचीन शीतला माता का मंदिर है। जहां रविवार-सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी वारदात को अंजाम दिया। सोमवार को जब श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे तो उन्हें मंदिर परिसर में लगी दान पेटी नहीं दिखी और वही कैमरे टूटे मिले। जिसके बाद उन्होंने मंदिर समिति के लोगों को सूचना दी।

समिति के सदस्यों पुलिस को बुलाया और बताया कि अज्ञात चोर शीतला माता मंदिर के एक दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए। वही सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने के बाद डीबीआर में अपने साथ ले गए।

सदस्यों का मानना है कि मंदिर में चोरी से पहले रेकी की गई होगी। पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। वही इस मामले में नगर के सतीश फौजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है कि जिन्हें पुलिसकर्मियों की गश्त पर ड्युटी थी उनकी लोकेशन चेक की गए आकर पुलिसकर्मियों ने ड्युटी में लापरवाही की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।