पोहरी। शिवपुरी जिले की पोहरी नगर परिषद में सीएमओ से मदद मांगने के लिए वार्ड क्रमांक 15 से आई आदिवासी महिलाओं की सुनवाई नहीं हो सकी। आदिवासी महिलाओं को घंटों इन्तजार करना पड़ा लेकिन सीएमओ नगर परिषद नहीं आये। महिलाओं को कर्मचारियों ने बताया कि सीएमओ क्रिकेट खेलने गए थे। घंटों के इन्तजार के बाद महिलाओं को बापस लौटना पड़ा था।
जानकारी के मुताबिक़ पोहरी कस्बे में कोई प्राइवेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हैं। इस टूर्नामेंट में आज पार्षदों की टीम मैच खेलने पहुंची थी। उनके साथ सीएमओ भी अपनी ड्यटी को छोड़कर क्रिकेट खेलने जा पहुंचे। इधर नगर परिषद में कुछ आदिवासी महिलाये आवास सम्बन्धी समस्या लेकर पहुंच हुई थी।
यहां उन्हें सीएमओ नही मिल सके। महिला सपना आदिवासी, अनारी आदिवासी सहित अन्य आदिवासी महिलाओं का कहना था कि उन्हें आवास उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। नगर पालिका में कई चक्कर काटने के बाद उन्हें सीएमओ राघवेन्द्र सिंह पालिया नहीं मिले।
आज भी सभी महिलाये अपनी आवास संबंधी समस्या लेकर नगर परिषद पोहरी पहुंची थी। लेकिन उन्हें बताया गया कि सीएमओ ऑफिस टाइम में भी क्रिकेट खेलने गए हैं। आज भी उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा था।