SHIVPURI NEWS - हवा में गुमटियों को हटाया, CMO ने धाकड ने कम्प्यूटर आपरेटर को हटाया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत का नगर पालिका शिवपुरी से झूठा समाधान कर दिया है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने लगी शिकायत का धरातल पर बिना कार्रवाई के सीएम हेल्पलाइन में समाधान हो चुका है। जबकि धरातल पर अतिक्रमण बरकरार है। शिकायत के समाधान में लिखा है कि अतिक्रमण हटाया गया, शिकायत फोर्स क्लोज करें। मामला पुरानी शिवपुरी रोड स्थिति लुहारपुरा पुलिया के पास अवैध गुमटियों का है।

जानकारी के मुताबिक दामोदर कुशवाह ने सीएम हेल्पलाइन में 4 जनवरी 2024 को शिकायत क्रमांक 25534984 दर्ज कराई है। 8 दिसंबर 2024 को जवाब भरा  कि उपयंत्री वार्ड 19 में 4 दिसंबर को पहुंचे तो अनावेदक सुरेश ओझा, मरीज खान, सलामत खान, बादामी रजक, धन्नो सेन ने रोड के पास नाली पर चबूतरा एवं स्लोप बनाकर रास्ते पर अतिक्रमण किया था।

अतिक्रमण कर्ताओं को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी कर दिए हैं। अतिक्रमण नहीं हटाने पर 7 दिसंबर को अतिक्रमण दस्ता ने अतिक्रमण हटा दिए हैं। हैं। शिकायतकर्ता को पत्र देकर अवगत करा दिया है। लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा पुनः अतिक्रमण होने की आशंका के कारण शिकायत बंद नहीं करा रहा है। शिकायत फोर्स क्लोज किया जाना उचित होगा। लेकिन धरातल पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं हटा है।

सीएमओ की लॉगिन आईडी से कंप्यूटर ऑपरेटर ने बिना किसी समाधान हुए गलत जानकारी भर दी है। इस मामले में हाईकोर्ट ग्वालियर ने अप्रैल 2021 का आदेश भी जारी है। जिसमें नगर पालिका शिवपुरी को जांच कर कार्रवाई कर अवगत कराने का कहा है।

मौके पर अभी भी अतिक्रमण है। दीपक कुशवाह के नाम से 12 दिसंबर 2020 में सीएम हेल्प लाइन में शिकायत क्रमांक 17645737 दर्ज कराई। 24 अक्टूबर 2021 को समाधान करते हुए लिखा कि शाकीय भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं पाया गया। निजी भूमि पर अतिक्रमण है, जो नहीं हटाया जा सकता है। शिकायककर्ता कोर्ट में जाने के लिए सक्षम है।

उस दौरान तत्कालीन सीएमओ शैलेश अवस्थी की तरफ से 21 नवंबर 2021 को शिकायत फोर्स क्लोज करा दी गई। दीपक कुशवाह के नाम से 18 मई 2022 में फिर से शिकायत क्रमांक 17645737 दर्ज कराई। लेकिन नपा के तत्कालीन सीएमओ डॉ. केशव सगर की ओर से शिकायत निराधार बताकर फोर्स क्लोज करा दीं।

कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाया

कंप्यूटर ऑपरेटर ने बिना किसी के संज्ञान लाए शिकायत में जवाब भर दिया है। लापरवाही के चलते कंप्यूटर ऑपरेटर को हटा दिया है। जल्द समाधान कराएंगे। - इशांक शर्मा, सीएमओ, नगर पालिका शिवपुरी