पोहरी। प्रदेश भर में 18 से 28 दिसंबर तक मनाए जाने वाले जनकल्याण पर्व के दौरान लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार सी.एम.राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी में आज 27 दिसंबर 2024 को करियर काउंसलिंग शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को करियर से संबंधित ऑप्शन के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करने जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर दुर्गेश चौबे उपस्थित रहे जिन्होंने करियर योजना ,उच्च शिक्षा के विकल्प, विदेश में पढ़ाई के लिए आवश्यक प्रक्रिया, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ,छात्र उद्यमिता के बारे में संवाद आदि से जुड़ी विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इस शिविर में विद्यालय के करियर काउंसलर अमरदीप श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कौशल आधारित रोजगार के महत्व के साथ छात्र-छात्राओं को करियर का चुनाव अपनी रुचि के अनुसार करने की सलाह दी। अन्य किसी भी व्यक्ति से प्रभावित होकर उनकी सोच को अपने ऊपर नहीं थोपने पर जोर दिया एवं करियर का चुनाव भविष्य की नींव होती हैं अपनी क्षमता की पहचान कर उसके संवर्धन में पूरी तन्मयता से काम करने की बात कही।
विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक राजेंद्र वर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि करियर काउंसलिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जो आपको करियर, शिक्षा और जीवन के फैसले लेने के लिए खुद को और दुनिया को जानने और समझने में मदद करेगी।
इस शिविर में दुर्गेश राठौर, विशाल शर्मा, यासिर अहमद शेख, चंद्रेश शर्मा,पुष्पेंद्र परमार, वाइसराम यादव एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।