SHIVPURI NEWS - CM राइज स्कूल में सफाई कर्मचारी को नौकरी से हटाने का दबाव, पैसों की मांग

Bhopal Samachar

पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र के सी.एम.राइज विद्यालय की हैं जहां आज स्कूल के एक सफाई कर्मचारी को प्राचार्य द्वारा हटाने के लिए बार बार कहा जा रहा हैं जबकि सफाई कर्मचारी 2016 से स्कूल में वर्क कर रहा है,कर्मचारी से ना हटाने के एवज में स्कूल के प्राचार्य ने 50 हजार रुपयों की मांग की थी जो कि मेरे पास नहीं हैं में गरीब मजदूर आदमी हूं मैं इतने पैसे कहां से दे पाउंगा। कर्मचारी ने बताया कि मेरी जगह प्राचार्य किसी अन्य व्यक्ति से 70 हजार रुपये लेकर रख रहे हैं। जो कि गलत हैं, और मुझपर अब दबाव बना रहे हैं।

जानकारी के अनुसार अभिषेक पुत्र पातीराम आदिवासी निवासी किले के अंदर पोहरी ने बताया कि मैं पोहरी के सी.एम.राइज स्कूल में सन 2016 से सफाई का कार्य कर रहा हूं,लेकिन अब स्कूल के प्राचार्य अंचल सिंह कुशवाह द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा हैं। तथा मुझे स्कूल से हटाने का दबाब बनाया जा रहा हैं इसके साथ ही मुझपर स्कूल से हटाने के आवेदन पर हस्ताक्षर करने का भी दबाव बनाया जा रहा हैं।

मैंने हस्ताक्षर करने से इंकार किया,तो मुझसे 50 हजार रुपयों की मांग की,मैंने मना कर दी तो वह किसी अन्य व्यक्ति जो कि लखन कुशवाह गार्ड का रिश्तेदार हैं उसे रखने की कोशिश की जा रही हैं इसके साथ ही उसे रखने के लिए उससे 70 हजार रुपये लिये जा रहे हैं। मुझ पर बहुत दबाव बनाया जा रहा हैं मैं बहुत परेशान हूं।  

जब मैंने प्रचार्य से कहा कि सर मुझ गरीब आदिवासी परिवार पर 50000 हजार रूपये कहा से आयेगें। जो वेतन मुझ हर माह मिलती हैं उसे मैं अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ। प्राचार्य कुशवाह जी द्वारा मुझे सफाई कर्मी से हटाने का बार बार बोल कर परेशान कर रहे हैं। साथ ही मेरे द्वारा 2016 से सफाई कर्मी का कार्य आज दिनांक तक किया जा रहा हैं। जिसका सबूत विद्यालय में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में देख सकते हैं ।