SHIVPURI NEWS - CEO को विधायक से जान का खतरा, बोले माननीय कलेक्टर के नाम पर वसूली

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद कमीशन को लेकर पूर्व से ही बदनाम है,पोहरी के पूर्व सीईओ शैलेन्द्र आदिवासी की रिश्वत के आतंक के कारण पोहरी जनपद के ग्राम पंचायतों को सरपंचों को धरने पर बैठना पड़ा था,अब फिर कमीशन खोरी का मामले को लेकर नया विवाद सामने आया है। पोहरी जनपद के सीईओ गिर्राज शर्मा ने पोहरी विधायक से स्वयं और अपने परिवार का खतरा बताया है वही पोहरी विधायक का कहना है कि सीईओ शर्मा विधायक निधि के कामो में कमीशन मांगते है।

कलेक्टर एसपी को लिखित आवेदन

पोहरी जनपद के सीईओ गिर्राज शर्मा ने शुक्रवार को लिखित आवेदन में कलेक्टर को बताया कि शाम तकरीबन 6:30 बजे पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह ने उनके साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया और यहां तक कहा कि तू कहां है, मैंने कहा मैं अभी जनपद में नहीं हूं, तो गुस्सा होकर बोले, तू घर पर है, चल मैं तेरे घर पर आता हूं। मैंने कहा माननीय आप किस ढंग से बोल रहे हैं। तो जवाब में पोहरी विधायक ने गाली गलौज शुरू कर दी और अपशब्द कहे। जिसके चलते एक शिकायती आवेदन जनपद सीईओ ने कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के नाम देकर विधायक पर धमकी देने और कार्रवाई की मांग करने का आवेदन सौंपा।

कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के नाम से वसूली करते है

वही इस मामले में पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा का कहना था, जनपद सीईओ पोहरी गिर्राज शर्मा द्वारा जनपद के हर काम में अवैध वसूली की जा रही है मेरे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों को दी गई विधायक निधि में भी कलेक्टर और जिपं सीईओ के कमीशन के नाम पर वसूली की जा रही है जब सरपंचों से से मुझे शिकायत मिली तो मैंने ऐसा करने से जनपद सीईओ को मना किया तो उन्होंने अनर्गल आरोप लगाए।