SHIVPURI NEWS - ट्रिपल हत्याकाण्ड: ASP- SDOP सहित 6 थानेदारो की बनाई टीम,इनाम की घोषणा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा में प्रेमनगर पड़ोरा में तिहरे हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौर ने अज्ञात हत्यारों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है वही इस हत्याकांड के आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।

जैसा कि विदित है कि रविवार की रात शिवपुरी जिले की पुलिस के लिए चुनौती वाली रात बन गई। जाते जाते 2024 की साल में एक बड़ा अपराध शिवपुरी जिले के खाते में जुड़ गया। इस तिहरे हत्याकांड में जिस प्रकार से हत्या की गई वह एक जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है कि तीनो बुर्जुगों की गला दबाकर हत्या और उन्हें साड़ी से बांध कर टांग दिया गया।

मायापुर थाना सीमा में आने वाले राउटोर गांव में निवास करने वाले सीताराम लोधी पुत्र रामलाल लोधी उम्र 65 साल बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे वह खाट पकड़ गए। उनकी पत्नी मुन्नी उनकी सेवा में लगी हुई थी। आज रात्रि में पत्नी से साथ सीताराम घर में ही थे सुबह उनका 10 साल का नाती घर पहुंचा तो देखा कि दोनों मृत अवस्था में घर में पड़े हुए है।

बताया गया है कि मृतक मनीराम का परिवार अपने पुश्तैनी मकान में रहता है जबकि दोनों पति पत्नी रोड पर बने नए मकान में रहते है। आज रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने दोनों की हत्या गला घोंटकर करने के बाद इसे सुसाइड का रूप देने का प्रयास भी किया है। इतना ही नहीं जब घर के पास में देखा तो एक अन्य बुजुर्ग महिला सूरजमुखी पत्नी बारे लाल लोधी उम्र 55 साल भी मृत मिली है।

शिवपुरी जिले में हुए इस तिहरे हत्याकांड का मामला संज्ञान में आने के तत्काल बाद पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज ग्वालियर एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया,वही शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर सुबह ही घटना स्थल पर पहुंच गए थे इसके अतिरिक्त पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा सहित थाना बल और  एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्कॉट को तत्काल मौके पर पहुंचे और वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए गए।

एसपी ने की टीम गठित
शिवपुरी एसपी ने इस तिहरे हत्याकांड के आरोपियों पर 10 हजार के इनाम की घोषणा करते हुए इस हत्याकांड को ट्रेस करने के लिए शिवपुरी एएसपी संजीव मुले के नेतृत्व में 10 पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर दिए है।

1. श्री संजीव मुले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी
टीम प्रभारी
2. श्री प्रशांत शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिछोर
सहायतार्थ
3. निरीक्षक नीतू अहिरवार थाना प्रभारी मायापुर
विवेचक
4. निरीक्षक जितेन्द्र मावई थाना प्रभारी पिछोर
सहायतार्थ
5. निरीक्षक सुरेश शर्मा थाना प्रभारी खनियाधाना
सहायतार्थ
6. उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता चौकी प्रभारी खोड
सहायतार्थ
7. उप निरीक्षक संजय लोधी चौकी प्रभारी हिम्मतपुर
सहायतार्थ
8. उप निरीक्षक नीतू धाकड़ थाना प्रभारी बामौरकला
सहायतार्थ
9. उप निरीक्षक धर्मेन्द्र जाट प्रभारी सायबर सेल शिवपुरी
सहायतार्थ
10. सउनि प्रवीण त्रिवेदी थाना करैरा
सहायतार्थ