शिवपुरी। कक्षा 9वीं की दो छात्राएं घर से स्कूल निकलीं और छुट्टी के बाद घर नहीं लौटीं। पता चला कि छात्राएं स्कूल ही नहीं गईं। पिता पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। लेकिन दूसरे दिन गुरुवार को दोनों छात्राएं सुरक्षित लौट आईं हैं। इसी के साथ पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बमरा निवासी अमरीश शर्मा उम्र 47 साल पुत्र कोमल प्रसाद शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 साल की बेटी और रिजौदा निवासी मोहर सिंह धाकड़ की 14 साल की बेटी हासे स्कूल बमरा में पढ़ती हैं। 4 दिसंबर की सुबह 10:30 बजे अचानक लापता हो गईं।
स्कूल से छुट्टी के बाद घर नहीं लौटने पर हम ढूंढने निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की। दूसरे दिन 5 दिसंबर को दोनों छात्राएं पुलिस ने बरामद कर ली हैं। छात्राओं ने बताया कि वह घर से नाराज होकर चली गईं थीं। ट्रेन में बैठकर शिवपुरी से ग्वालियर पहुंच गईं थीं।