SHIVPURI NEWS - 8 साल लिवइन में रहे, बच्चा होने के बाद शादी-अब ससुरालियों ने भगा दिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर थाना सीमा में रहने वाले एक विवाहिता के साथ उसके ससुरालियों ने मारपीट कर घर से भगा दिया,इतना नहीं उसके पति को भी ससुरालियों ने गायब कर दिया। विवाहिता का कहना है कि उसके साथ अश्लील अभद्रता की है। अब उसके साथ उसका 7 साल का बेटा है अब उसे लेकर वहां कहा जाए। पुलिस ने इस मामले में केवल सामान्य मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार नरवर कस्बे में किराए के मकान में रहने वाली देवकी कुशवाह ने बताया कि वह मौजपुर गांव की रहने वाली है और मौजपुर गांव में ही रहने वाले नाहर सिंह कुशवाह उम्र 31 साल से वह प्यार करती थी। 10 साल पूर्व से वह उसके साथ लिवइन में नरवर में किराए के मकान में रह रही थी। लिवइन में साथ रहने के दौरान एक बेटा हुआ।

देवकी ने बताया कि जब बेटा हो गया तो उसे पिता के अधिकृत नाम देने के लिए नाहर सिंह और मैने करेरा में बगीचा सरकार मंदिर में शादी कर ली। पीडिता का कहना है कि 25 दिन पूर्व नाहर सिंह अपने गांव मौजपुर गया था एक दो दिन उसने मोबाइल से बातचीत की फिर उसके बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा।

पति से मिलने  मौजपुर   पहुंची,साडी फाड दी-अभद्रता
पीडिता देवकी का कहना है कि मे अपने पति से मिलने नही दिया गया। पति नाहर सिंह को गायब कर दिया है वह उस समय अपने घर पर नही था। मेरे ससुर भूपसिंह और चचिया ससुर पाती ने मेरी मारपीट कर दी। और इनके बेटो ने मेरे साथ अभद्रता कर दी मेरी साडी तक फाड दी। मेरा मोबाइल छिन लिया और उसमें मेरे रखे 5 हजार रूपए ले लिए और मुझे बहा से भगा दिया।

पुलिस ने समान्य मारपीट की धाराओ में मामला दर्ज किया
पीडिता का कहना कि गुरूवार की देर रात में ससुरालियो की रिर्पोट कराने के लिए नरवर थाने पहुंची जहां पुलिस ने केवल ससुर और चचिया ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनके बेटो ने जो मेरे साथ अभद्रता की उसका एफआईआर में उल्लेख नही है। वही मेरा मोबाइल तो पुलिस ने वापस करवा दिया लेकिन मेरे पांच हजार रूपए नही मिले है।