शिवुपरी। शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में आयोजित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आज रविवार से आयोजन किया जा रहा है। यह कथा 9 दिसबंर तक चलेगी,इस कारण करैरा कस्बे के दिसंबर तक छोटे स्कूली बच्चों की स्कूल का अवकाश किया गया है हालांकि इस अवकाश की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है लेकिन स्कूल संचालक और बच्चो के अभिवाभको के अवकाश की सहमति बनी है। अवकाश के कारण आने वाली परीक्षा में बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े इसके लिए भी स्कूल प्रबंधन ने कुछ समाधान किए हैं।
आखिर 8 दिन की छुट्टी क्यों
करैरा के प्राइवेट स्कूल के टीचर्स की मानें तो प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और प्रशासन की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में टीचर्स ने प्रशासन से बात की, जिसमें सामने आया कि कथा में लोगों की भीड़ का अंदाजा अभी लगा पाना मुश्किल है।
कथा के समय स्थिति न बिगड़े इसलिए प्रशासन ने नगर के अंदर सभी वाहनों पर रोक लगा दी है और बाहर से आने वाले वाहनों को हाईवे से सीधे निकालने की व्यवस्था की है। ऐसे में बच्चों को स्कूल तक आने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
खासकर छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानी होगी, क्योंकि स्कूल बसें नगर में नहीं चलेंगी। इस पर प्रशासन ने सुझाव दिया कि बच्चों को सुबह 9 बजे तक स्कूल के अंदर ले लें और दोपहर 2 बजे के बाद ही छोड़ा जाए।
इस पर एसोसिएशन का कहना था कि छोटे बच्चे इतने लंबे समय तक स्कूल में नहीं रुक पाएंगे। इसके बाद एसडीएम और टीआई ने कहा कि हम आपको ऑफिशियल छुट्टी का तो नहीं बोल पाएंगे, आप और आपकी एसोसिएशन बच्चों के माता-पिता के साथ मीटिंग करके फैसला ले लें। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पेरेंट्स के साथ मीटिंग करके 2 से 9 दिसंबर तक स्कूलों में बच्चों को नहीं बुलाने का फैसला लिया है।
बच्चों को न हो परेशानी, इसलिए ये फैसला
करैरा में संचालित होने वाले एम. के. एकेडमी के संचालक मुकेश प्रजापति ने बताया कि कथा के दिनों में बच्चों को आने और जाने में परेशानी न हो, इसलिए एसोसिएशन ने पेरेंट्स के साथ बातचीत करके ये फैसला लिया है। सभी बच्चों को 2 से 9 दिसंबर तक स्कूल नहीं बुलाया जाएगा, लेकिन सभी टीचर्स स्कूल आएंगे और बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे। इससे आने वाली परीक्षा में बच्चों का प्रदर्शन खराब नहीं होगा।
कैंब्रिज स्कूल संचालक ने ये कहा
करैरा के आइडियल कैंब्रिज स्कूल के संचालक संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि एसोसिएशन ने प्रशासन से बात की और उसके बाद पेरेंट्स से बात करके छुट्टी का फैसला लिया है। अभी नर्सरी से कक्षा 4 तक के बच्चों की तो छुट्टी 2 से 9 दिसंबर तक कर दी है, लेकिन अभी ऑफिशियल इसकी जानकारी शेयर नहीं की गई है। इसके बाद सोमवार की स्थिति के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। स्कूल में सभी टीचर्स अपने समय पर स्कूल आएंगे और ऑनलाइन पढ़ाएंगे। किसी भी टीचर को छुट्टी नहीं दी गई है।