SHIVPURI NEWS - सिंध नदी के पुल पर ट्रैक्टर छीन लिया, किसान का अपहरण-70 क्विंटल धान गायब

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा विधानसभा के एक गांव में रहने वाले एक किसान को सिंध नदी के पुल पर रोककर मेरे ट्रैक्टर को मेरे छीन लिया इस ट्रैक्टर में 70 क्विंटल धान भरी थी। किसान को एक गाडी में बिठाकर ले गए,बाद में छोड दिया और ट्रैक्टर का पता भी बता दिया,इन बदमाशो ने ट्रैक्टर में भरी 70 क्विंटल धान को बेच दिया। पुलिस इस मामले में एफआईआर नहीं कर रही है। वही पुलिस का कहना है कि दोनो पक्षो का पुराने लेनदेन का विवाद चल रहा है,मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही मामला दर्ज किया जाऐगा। इधर किसान ने दावा किया है कि पुलिस के मैने कैमरे के फुटेज भी उपलब्ध करा दिए है।

करैरा तहसील के ग्राम छिरारी निवासी किसान सिद्धार गुर्जर पुत्र बालकिशन गुर्जर का कहना है कि 17 दिसंबर को 70 क्विंटल धान बेचने  मगरौनी मंडी आ रहा था। नरवर के पास पीछे से कुछ लोग गाड़ी से आए और धान की फट्टी फाड़कर आगे आकर बताया कि बाबा धान बगर (फैल) रही है। लोढ़ी माता मंदिर के पास ट्रैक्टर खड़ा कर फट्टी ठीक की। ट्रैक्टर लेकर चला तो मंगरौनी.नरवर के बीच सिंध पुल के पास दोपहर 3 बजे फिर से आए और ट्रैक्टर के आगे गाड़ी खड़ी कर दी।

गाड़ी से उतरकर कहने लगे कि बाबा तेरी धान बगर रही है। दो आदमी ट्रॉली की एक तरफ और दो दूसरी तरफ खड़े हो गए। कार चला रहा एक व्यक्ति सीट पर आगे बैठा रहा। इन लोगों ने मेरा मोबाइल छीन लिया। मैंने पूछा कि कहां के हो, कौन हो। इन लोगों ने मुझे पकड़ लिया।

चार लोगों को मैंने पहचान लिया जिसमें रामहेत पुत्र नारायण गुर्जर निवासी असलमपुर, सुरेंद्र पुत्र प्राण सिंह निवासी धवारा, असलाम्पुर के भारत का लड़के सहित करीब 10 लोग थे। इन लोगों पर छोटी और बड़ी दो गाड़ियां थीं। इन लोगों ने कहा कि ट्रैक्टर मंडी में लगा देते हैं और मुझे गाड़ी में पटक दिया। मुझे भितरवार के पास लोढ़ी खिरिया गांव ले आए।

मुझसे कहा कि तुम्हारा ट्रैक्टर पेट्रोल पंप पर खड़ा है और मोबाइल देकर शाम 5रू30 बजे छोड़कर चले गए। घर वालों को फोन लगाया। मगरौनी चौकी पहुंचने पर बताया कि बीट नरवर थाने में लगती है। नरवर थाने पहुंचा तो दरोगा ने सुबह आने की कहकर लौटा दिया। अब बुधवार को फिर से पहुंचे तो आवेदन लेकर भगा दिया।

किसान सिद्धार गुर्जर का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 70 क्विंटल धान बेचने लाया था। मुझे अगवा करके धान किसी को बेच दी। ट्रैक्टर ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी मिल गई है। एक व्यापारी के पास भी धान बेचने पहुंचे थे, जिसकी फुटेज भी आ गई है। इसके बाद भी पुलिस द्वारा केस दर्ज नहीं किया गया है।

लेनदेन का विवाद है
 किसान जिन लोगों पर आरोप लगा रहा है, संबंधितों लोगों से पुराना लेनदेन का विवाद है। इसलिए अपराध पंजीबद्ध करने से पहले मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में मामला सही पाया जाता है तो कार्रवाई करेंगे।
केदार सिंह यादव टीआई पुलिस थाना नरवर