शिवपुरी। जिले की देहात थाना पुलिस ने बुधवार देर शाम एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक में प्लाई बोर्ड की आड़ में छिपाकर अमानक पन्नी गुजरात से कानपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने 7 टन अमानक पन्नी जब्त कर नगरपालिका के सुपुर्द की। पुलिस ने ड्राइवर और हेल्पर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गुजरात के वडोदरा से कानपुर जा रहे ट्रक UP77T-2378 को मझेरा के पास NH 27 पर चेकिंग के दौरान पकड़ा था। ट्रक में प्लाई बोर्ड के साथ अमानक पन्नी भरी हुई थी। दस्तावेजों की जांच में 4 टन सामान के दस्तावेज मिले, जबकि ट्रक में 7 टन अमानक पन्नी भरी हुई थी।
इसके बाद देहात पुलिस ने 7 टन अमानक पन्नी जब्त कर ड्राइवर भैयालाल पिता अलोपी दीनपाल (58) हेल्पर लेखपाल पिता चतुर्भुज यादव (48) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अमानक पन्नी को नगर पालिका के सुपुर्द कर दिया।
इस मामले में एसआई योगेश शर्मा ने बताया कि पन्नी की जांच की गई थी, जो 120 माइक्रोन से कम की पाई गई। पन्नी को जब्त कर नपा के गोदाम में रखा जाएगा, इसके बाद इसकी विनष्टीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।