SHIVPURI NEWS - प्रॉपर्टी के लेनदेन को लेकर दोस्तों में विवाद, लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा,आए 6 टांके

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज दो दोस्तों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर रॉड से हमला कर दिया।  हमने में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं उसके सिर में 6 टांके आये हैं वहीं खोड़ चौकी पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार खोड़ गांव के रहने वाले सुखविंदर सिंह सरदार ने बताया कि पूर्व में खोड़ टपरियन के रहने वाले अरविंद पाल से उसकी दोस्ती थी। दोनों ने मिलकर मुनाफे के लिए जमीन की एक डील की थी। लेकिन अरविन्द पाल ने उसके हिस्से के पैसे नहीं दिए। इसी बात से दोनों के बीच दोस्ती टूट गई थी।

हाल ही में अरविन्द पाल से पैसों की मांग की गई थी। शुक्रवार देर शाम जब वह अपने घर के बाहर था। तभी अरविन्द पाल हाथ में लोहे की रॉड लेकर आया और मुझे पीटना शुरू कर दिया। अरविन्द ने लोहे की रॉड से सिर में कई वार किए और फिर भाग गया। इसकी शिकायत खोड़ चौकी में दर्ज कराई है।