शिवपुरी। ग्वालियर के सांसद भारत सिंह यादव ने शिवपुरी कलेक्ट्रेट में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में आने वाली पोहरी और करैरा विधानसभा क्षेत्र के कामो की समीक्षा की,इस समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने बताया कि 4 नई सड़कों के प्रस्ताव करैरा और 50 पोहरी में आए हैं। इतना सुनते ही करैरा विधायक गर्म हुए और कहा कि देख रहे हो सांसद जी, मेरे यहां सिर्फ 4 और पोहरी वालों के यहां 50, यह नाइंसाफी है। करैरा के प्रस्ताव भी जोड़ें। सांसद ने सभी जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेने की बात अधिकारियों से कही।
ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में करैरा व पोहरी विस क्षेत्र के कामों की समीक्षा की। करैरा-भितरवार रोड से चांदपाठा वाया हाजीनगर 4.80 किमी की सड़क का काम रुका है। सांसद के पूछने पर पीडब्ल्यूडी - एसडीओ हरिवल्लभ वर्मा - बोले-20% काम पूरा हुआ है, हम - जून 2025 तक इसे पूरा कर लेंगे। सांसद ने काम में देरी की वजह - पूछी तो एसडीओ बोले कि हमें वन - विभाग से सड़क बनाने की अनुमति नहीं मिली।
डीएफओ सुधांशु यादव बोले-गलत जानकारी दे रहे हैं, हमने कोई अनुमति नहीं रोकी। एसडीओ वर्मा बोले कि मैं पता कर लेता हूं। सांसद भारत सिंह ने आपत्ति जताई और कलेक्टर से कहा कि जितने भी विकास काम अटके हैं, उनकी 7 दिन में जानकारी तैयार कर मुझे भेजें। ताकि पता चल सके कि
कौन सा काम किस वजह से अटका है।
2 साल से वन विभाग की अनुमति नहीं मिली
दरअसल 3.53 करोड़ लागत की सड़क 7 अप्रैल 2021 की स्वीकृत हुई, जो 10 जुलाई 2022 को बनना थी। बैठक में बताया कि महादेव घाटी से शुक्रवारा मार्ग की 6.83 करोड़ की 7.78 किमी साल 2022 में स्वीकृत हुई। एसडीओ ने कहा कि वन विभाग की अनुमति नहीं मिली।
लोक निर्माण विभाग ने अभी अनुमति का आवेदन नहीं किया
सुधांशु यादव ने कहा कि डीएफओ को 1 हेक्टेयर क्षेत्र में अनुमति देने के सीधे अधिकार हैं, जबकि इससे अधिक क्षेत्र में भोपाल से अनुमति मिलती है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के ईई को कहने के बाद भी उन्होंने आज तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया। इसलिए प्रोजेक्ट लंबित हैं। ऐसे कई केसों में जब तक ऑनलाइन आवेदन की अनुमति नहीं मिलेगी तब तक हम कैसे अनुमति देंगे। कुल मिलाकर सड़क काम में अड़ंगे के मुद्दे पर डीएफओ और पीडब्ल्यूडी एसडीओ आमने सामने खड़े नजर आए।