SHIVPURI NEWS - बच्चो को पढाने में लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों की वेतन वृद्धियां रोकीं

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सरकारी स्कूलों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई का क्रम जारी है। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देशन में जिला स्तरीय निरीक्षण दल लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।

इसी क्रम में दल द्वारा पोहरी विकासखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण आकस्मिक तौर पर किया गया। इसके बाद जहां कुछ स्कूल तो विधिवत संचालित मिले, लेकिन कई स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर लापरवाही सामने आई।

दल की रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के पांच शिक्षकों पर लापरवाही के चलते वित्तीय दंड देते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है। इन सभी शिक्षकों की दो-दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई हैं।

इन पर गिरी कार्रवाई की गाज

जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने जिन शिक्षकों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है, उनमें पोहरी के धतूरा स्कूल के प्राथमिक शिक्षक केशव मेहता व मनोज ओझा पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है तो वहीं पोहरी के ही प्राथमिक विद्यालय ताजपुर में पदस्थ सहायक अध्यापक दयाशंकर शर्मा सहित प्राथमिक शिक्षक रामरतन मेहता व अशोक सेन की दो-दो वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकी गई हैं।

बता दें कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा लगातार अंचल के स्कूलों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से वार्तालाप व भौतिक स्थिति के अनुसार रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जा रही है। इसी के आधार पर डीईओ लापरवाहों पर कठोर कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।