शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां आज 5 बहने अपने चाचा की शिकायत लेकर पहुंची कि दादी की तबीयत खराब होने के बहाने चाचा ने मायके में बुलाकर मेरे साथ मारपीट करते हुए छेड़छाड़ कर दी। तथा हमारे माता पिता की जमीन को भी देने से इंकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुमन लोधी पत्नी सतेन्द्र लोधी हाल निवासी मयूर नगर मूसाखेड़ी इंदौर ने बताया कि मेरे माता व पिता की मृत्यु हो जाने के पश्चात मैंने ही अपनी 4 छोटी बहनों की शादी की है तथा मेरे मायके ग्राम कुटवारा थाना इंदार में हमारी 25 बीघा जमीन है जिस पर चाचा मंगल सिंह लोधी ने कब्जा किया हुआ है।
बीते 01 दिसम्बर 2024 को मेरे चाचा मंगल सिंह लोधी ने मुझे दादी की तबीयत बिगड़ने कि कहकर मायके में बुलाया तथा घर में अकेला पाकर छेडछाड करने लगा जब मैंने इसका विरोध किया तो वह गाली गलौज कर सरिये व डंडों से मारपीट कर दी तथा मेरे माता पिता की जमीन देने से इंकार कर दिया जिसके बाद मै इंदार थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो वहां रिपोर्ट दर्ज नहीं कि गई।