शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना सीमा में आने वाले भडाबाबडी गांव में निवास करने वाले 4 युवक गुजरात में बंधक बनाकर मजदूरी कराने की खबर मिल रही है। युवको के परिजनों ने आज कलेक्टर को जनसुनवाई कार्यक्रम में इस मामले की शिकायत की है।
भडाबाबडी से आज लगभग 1 दर्जन आदिवासी महिलाएं शिवपुरी कलेक्टर से शिकायत करने आई थी। मौसमी आदिवासी ने बताया कि हमारे गांव से 4 युवक 2 माह पूर्व गुजरात मजदूरी करने गए थे,लेकिन वह अब तक वापस नहीं लौटे है और ना ही उनसे बातचीत हो पा रही है।
मौसमी आदिवासी ने बताया कि हमारे गांव के रहने वाले विरमा आदिवासी और उसके पति के कहने पर ही हमने हमारे लडके गौतम,अविनेश,बल्ले और छोटू भेजे थे। एक माह पूर्व हमारी बातचीत हुई थी लेकिन अब इनका फोन नहीं लग रहा है।
आदिवासी महिला ने बताया कि हमने हमने विरमा और सिरनाम से बातचीत की उन्होंने यह बताया कि वह जिस कंपनी में काम करने गए है उसको हमने नहीं देखी है। अब त्यौहार आ रहा है हमारे लडके नही आए है और ना ही उनसे बातचीत हो पा रही है। हमे डर है कि वहां पर उनको बंधक बनाकर काम तो नहीं कराया जा रहा है एक महिने से किसी भी प्रकार की हमारी बातचीत नहीं हुई है। इस मामले को लेकर हम आज कलेक्टर शिवपुरी से शिकायत करने आए थे।