कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम राई रोड़ गुग्वारा से हैं जहां आज एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ने शिकायत करते हुए बताया कि मेरे दोस्त की पत्नी को उसके बच्चों ने घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह मेरे पास आई तो उसे मैंने अपने घर में रख लिया,वहीं बुजुर्ग ने बताया कि मेरे दोस्त की आज से 4 साल पहले मौत हो चुकी हैं।
इसके बाद उस महिला के बच्चों ने उस पर बहुत अत्याचार किये हैं। उसके बच्चों ने उससे मकान अपने नाम करवा लिया वहीं गहने आदि सब रख लिये। इसकी शिकायत मैंने कोलारस थाने,पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भी की हैं,लेकिन हमारी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम राई रोड़ गुग्वारा तहसील कोलारस के रहने वाले बालूराम कुशवाह पुत्र छोटेलाल कुशवाह ने बताया कि मैं अपने घर से कोलारस आ रहा था तो राई रोड़ पर कुंडन हनुमान मंदिर के पास पीछे से आकर साहब सिंह पुत्र चिरौंजी धाकड़ निवासी ग्राम रामराई ने मेरी मोटरसाइकिल की चाबी निकालकर कहने लगा कि तू क्यों मेरे हाथों से मरना चाहता हैं। तू मेरी बुआ अशरफी बेबा सर्वनलाल उम्र 75 साल को कहां कर आया हैं।
उसको बता नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा। मैंने कहा तुमने तो उसका सोना,चांदी,नगदी व मकानों की रजिस्ट्री करवा ली। व एक मकान का वसीयतनामा,लिखवाकर उसको भगा दिया। वह बेचारी 2, ढाई साल से बीमार चल रही हैं। उसका इलाज कराने को मैं 5 नवंबर 2024 को वीरपुर ले गया था वह मेरे पास हैं कोलारस में रह रही हैं इसके बाद मुझे साहब सिंह गंदी गंदी गालियां देने लगा। और चाबी वापस कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
साहब सिंह शराब का आदि हैं और आये दिन शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता रहता हैं वह मेरे साथ कोई भी कभी भी अप्रिय घटना घटित कर सकता हैं, चूंकि में एक 80 साल का वृद्ध व्यक्ति हूं यदि उसके द्वारा मुझे धक्का भी मार दिया जाये तो मैं सह नहीं पाउंगा। और मेरे साथ कुछ भी हो सकता हैं। साहब सिंह पुत्र चिरौंजी धाकड़ के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की हैं।