SHIVPURI NEWS - 400 रुपए के कारण लठ्ठ मारकर हत्या, हत्यारा गिरफ्तार

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के चकरा गांव में मात्र 400 रु. उधारी मांगने पर व्यक्ति की सिर में लट्ठ मारकर हत्या कर दी है।  पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम चकरा निवासी भागीरथ आदिवासी उम्र 40 साल पुत्र नन्नू आदिवासी की गांव के ही महेश उम्र 35 साल पुत्र चुत्री आदिवासी ने सिर में लाठी मारकर हत्या कर दी है। मृतक के छोटे भाई सुरोमन आदिवासी का कहना है कि बड़े भाई भागीरथ के साथ 22 दिसंबर की रात 8 बजे अपने घर के बाहर खड़े थे।

इसी दौरान गांव का महेश आदिवासी आया। मेरे भाई भागीरथ ने पुरानी उधारी के 400 रुपए मांगे तो महेश आदिवासी गुस्सा हो गया और मेरे भाई की मारपीट कर दी। जान से मारने भाई के सिर में लट्ठ मार दिया।

इलाज के लिए कोलारस अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोलारस टीआई अजय सिंह जाट का कहना है कि पीएम कराकर महेश आदिवासी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।