SHIVPURI NEWS - यशोधरा समर्थक बोले 4 बार की विधायक 2 बार की सांसद पूर्व मंत्री को नही ​बुलाया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मंडल अध्यक्ष पद की रायशुमारी के लिए भाजपा संगठन ने चार बार विधायक और दो बार सांसद रहीं प्रदेश की पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को क्यों नहीं बुलाया? यह सवाल सोमवार को यशोधरा के समर्थकों ने प्रदेश संगठन की ओर से नियुक्त चुनाव अधिकारी शैलेंद्र शर्मा से पूछा तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि वे संगठन की बड़ी नेता हैं। उनसे हम बाद में रायशुमारी करेंगे।

दरअसल, भाजपा में इन दिनों संगठन चुनाव चल रहे हैं। प्रदेशस्तर से संगठन चुनाव के लिए जो गाइडलाइन तय की गई, उसके अनुसार पार्टी के पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक, सांसद और मंत्री से रायशुमारी की जानी थी, लेकिन पार्टी के लोगों ने ही बताया कि शिवपुरी में रायशुमारी के लिए पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को सूचना तक नहीं दी गई।

यह तब है, जब यशोधरा राजे शिवपुरी की चार बार विधायक रहने के साथ प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। वे ग्वालियर संसदीय सीट से दो बार सांसद भी रही हैं। इस संसदीय सीट में शिवपुरी जिले की पोहरी और करैरा विधानसभा शामिल हैं। चर्चा है कि रायशुमारी के लिए उन्हें बुलाने की औपचारिकता तक नहीं निभाई गई।

सोमवार को पार्टी की बैठक के दौरान यशोधरा समर्थक कुछ लोगों ने प्रदेश स्तर से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक शैलेंद्र शर्मा के समक्ष उनको न बुलाने का मुद्दा उठाया तो पार्टी पदाधिकारियों ने सीधा हस्तक्षेप न करते हुए उनसे अलग से चर्चा करने की बात कही। इस संबंध में पूर्व मंत्री यशोधरा राजे से पक्ष जानना चाहा, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।