SHIVPURI NEWS - सड़क क्रॉस करते समय 3 बहनों के इकलौते भाई की मौत, गांव में मातम

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले गांव चंदोरिया में निवास करने वाले एक 22 साल के युवक की मौत गुना जिले के म्याना के पास डुंगासरा सड़क पर रोड क्रॉसिंग करते समय एक ट्रैक्टर ने उडा दिया। इस घटना मे युवक की मौत हो गई। वही बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसका उपचार गुना के अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम चंदौरिया बदरवास की रहने वाली कांता ओझा ने बताया कि मेरा भतीजा दीपक ओझा पुत्र मुकेश ओझा उम्र 22 साल निवासी चंदौरिया हाल निवासी गुना बीती शाम 6 बजे बदरवास जा बाइक से जा रहा था तभी रास्ते में डुगांसरा रोड पर रोड क्रॉसिंग करते समय एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दीपक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक पर पीछे बैठे दूसरा युवक भी घायल हैं उसे तत्काल ही गुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए ले जाया गया। जहां आज सुबह पीएम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा हैं कि दीपक अपने घर में इकलौता था। उसकी तीन बहनें हैं और दीपक की अभी 2 साल पहले ही शादी हुई थी दीपक की एक छोटी सी बेटी भी हैं जो कि अभी पूरी एक साल की नहीं हुई हैं।