शिवपुरी। शिवपुरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन ने जिले में कक्षा 1 से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में शनिवार को बालसभा का आयोजन अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में जिला परियोजना संचालक एवं जिला पंचायत सीईओ ने आदेश जारी कर संस्था प्रधानों को हर एक शनिवार को बाल सभा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा बालकों में शैक्षिक व शहर शैक्षिक क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के लिए बाल सभा का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी सरकारी स्कूलों में संस्था प्रधान को पहले तीन पीरियड्स में बाल सभा का आयोजन हर शनिवार को करना जरूरी होगा।
जनप्रतिनिधि, अभिभावक एवं नागरिकों को किया जाए आमंत्रित
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन द्वारा 26 दिसंबर को जारी किए आदेश में उल्लेख किया है कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को 60 से 90 मिनट तक के लिए बाल सभा का आयोजन किया जाए।
इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सम्माननीय सदस्यों एवं अभिभावकों को आमंत्रित किया जाए। बाल सभा छात्रों एवं ग्रामीण निवासियों के बीच बातचीत को प्रोत्साहित करेगी और स्कूल व ग्राम सभा के बीच संबंध मजबूत करने में कारगर साबित होगी।
बालसभा के पूर्व सरपंच, पार्षद व सम्मान सदस्यों से चर्चा कर उनकी सहभागिता निश्चित की जाए। इसके अलावा बालसभा में सामान्य ज्ञान, अंताक्षरी, वाद विवाद, नाटक व श्लोक वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए वही संख्या पहचानो, पहाड़ प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकला एवं टीएलएम का उपयोग कर गतिविधियां आयोजित की जाए जिससे कि छात्रों के अभिव्यक्ति, सृजनात्मक एवं तार्किक कौशल का विकास हो सके।