शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा में आने वाले लक्ष्मीपुरा गांव में एक झोपडी में अचानक से आग लगने दो बच्चे सहित उनके दादा जिंदा जल गए। यह घटना देर रात 11 बजे की बाद की बताई जा रही है। प्रशासन ने इस दुखद घटना में मृतक के परिजनों के लिए आर्थिक घोषणा भी कर दी है।
शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में शनिवार की रात में झोपड़ी में आग लगने से गांव में रहने वाला एक परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गई। झोपड़ी में आग लगने से बुजुर्ग हजारी बंजारा उम्र 65 साल और उनकी दो पोती की मृत्यु हो गई। आग की घटना की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। एडीएम दिनेश शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अंत्येष्टि सहायता के रूप में मृतक के परिजन को 5- 5 हजार की अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की है। और तत्काल संबल योजना के तहत भी प्रकरण तैयार किया गया है। जिसमें राहत राशि के चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।