शिवपुरीं। शिवपुरी जिले के नरवर ब्लाक के चकरामपुर गांव में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में वर्ग-3 के शिक्षक की कार भितरवार अनुविभाग के बेलगडा थाना सीमा में आने वाले शिल्हा गांव की पुलिया के पास पलट गई और हरसी नहर में समा गई। इस हादसे में शिक्षक की मौत हो गई वही कार में बैठे अन्य तीन जबकि तीन अन्य युवक घायल हैं।
भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगायच के अनुसार शिवपुर जिले में नरवर तहसील के सड़खंडपुर गांव का निवासी हुकुम सिंह बघेल पुत्र दौलतराम बघेल उम्र 40 साल अपने साथी विनोद कोहली, देवदत्त राजपूत और संजय सोलंकी शनिवार-रविवार की रात अर्टिगा कार में सवार होकर गिरिराज जी की परिक्रमा देने वृंदावन धाम की ओर निकले थे।
वह बेलगड़ा थाना क्षेत्र के भितरवार-हरसी मुख्य मार्ग होते हुए अल सुबह करीब 4:00 बजे शिल्हा गांव की पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि तभी उनकी कार अनियंत्रित होते हुए सड़क से तीन गुलाटी खाते हुए नहर में जा गिरी।
कार नहर में गिरते ही मौके से गुजर रहे ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पत्थर और लोहे के सरिए से कार के कांच तोड़कर उसमें फंसे विनोद कोली, देवदत्त और वाहन चला रहे संजय सोलंकी और हुकुम सिंह बघेल को बाहर निकाला। लेकिन पानी में डूबने जाने के कारण हुकुम सिंह की मौत हो चुकी थी।
इसके बाद ग्रामीणों ने बेलगड़ा और भितरवार थाना पुलिस को सूचना दी और साथ ही तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
मृतक हुकुम सिंह नरवर ब्लाक के चकरामपुर गांव में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में वर्ग-3 का शिक्षक बताया जा रहा है। इस संबंध में कार चालक संजय सोलंकी का कहना है कि हम लोग गिरिराज जी जाने के लिए निकले थे। शिल्हा गांव के पास पुलिया पर एक गड्ढा है।
गड्ढे के कारण कार अनियंत्रित हो गई और तीन गुलाटी खाकर नहर में पलट गई। विनोद कोहली और देवदत्त राजपूत गाड़ी का कांच तोड़कर बाहर निकल आए थे बाद में अन्य ग्रामीणों ने मुझे और हुकुम सिंह को निकाला, लेकिन हादसे में हुकुम सिंह की मौत हो गई।