SHIVPURI NEWS - बहन के खिलाफ अपशब्द: जान से मारने के लिए लगातार 3 फायर

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर थाना सीमा में आने वाली मगरौनी चौकी सीमा में बुधवार की शाम हायर सेकेंडरी स्कूल से परीक्षा देकर निकले एक स्टूडेंट पर पुराने विवाद को लेकर फायर झोंक दिए। इन फायर से स्टूडेंट्स बच गया लेकिन गोली पास में खड़ी एक कार के शीशे में लगी है। पुलिस ने सिर्फ साधारण धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

बहन के खिलाफ अपशब्द,मामला शांत हो गया

जानकारी के अनुसार अजय पुत्र चंद्रभान सिंह रावत निवासी इमलिया, मगरौनी में किराए का कमरा लेकर पढ़ता है। इसी क्रम में करीब पंद्रह दिन पूर्व ग्राम पनानेर निवासी रंजीत पुत्र नरेंद्र रावत ने अजय की बहन के बारे में कुछ अपशब्द बोले, जिस पर दोनों के बीच में मुंहवाद हो गया था। इस घटना के बाद मामला आया गया हो गया।

बुधवार को पेपर देने आए स्टूडेंट की मारपीट, लोगों ने बचाया

बुधवार को अजय रावत हायर सेकेंडरी स्कूल मगरौनी में अंग्रेजी का पेपर देने गया। शाम करीब 4:30 बजे जब अजय पेपर देकर स्कूल के बाहर आया तो वहां रंजीत रावत करीब आठ बदमाशों के साथ पहुंच गया। रंजीत ने अजय से कोई बात किए बिना ही उसकी मारपीट शुरू कर दी। छात्र को पिटता देख वहां रामनिवास गुर्जर व रामकिशन रावत आ गए, उन्होंने अजय को उक्त लोगों से बचाया।

अजय पहचान नहीं पाए इसलिए 3 फायर

इस पर रंजीत व उसके साथ आए बदमाश वहां से लौट गए, जब अजय, रंजीत के साथ आए लोगों को पहचानने का प्रयास करने उनके पीछे गया तो उक्त बदमाशों ने अजय पर एक के बाद एक तीन फायर झोंक दिए। जब अजय गोली से बचने का प्रयास करने के लिए तिरछा हुआ तो गोली पीछे खड़ी एक कार के शीशे में जाकर लगी, अजय के अनुसार अगर वह झुका नहीं होता तो वह गोली उसके सिर के आर पार निकल जाती। दो गोलियां अजय के आसपास से निकल गईं।

गोलियों की आवाज से कस्बे में दहशत

गोलियों की आवाज सुनते ही कस्बे में दहशत की स्थिति निर्मित हो गई। बदमाश बाइकों पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। मामले की सूचना अजय ने अपने पिता के साथ जाकर थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित रंजीत के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को गोली चलाने नि वाली बात भी बताई थी, परंतु पुलिस ने एफआईआर में उसका उल्लेख नहीं किया है।

प्रकरण में इस संबंध में धारा इजाफा करेंगे

कल छात्र ने जब शिकायत दर्ज कराई थी तो यह बात नहीं बताई थी कि उस पर गोली चलाई गई है। विवेचना में हमें यह पता चला है कि छात्र पर गोली चलाई गई है, यह गोली एक कार में जाकर भी लगी। हम विवेचना के दौरान प्रकरण में इस संबंध में धारा इजाफा करेंगे।
जूली तोमर, चौकी प्रभारी, मगरौनी।