शिवपुरी। शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ श्रीवास्तव दंपति सोमवार को सेवानिवृत्त हुए। पति-पत्नी ने एक ही विभाग में रहते हुए करीब 38 वर्ष तक अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में बच्चो को अच्छी शिक्षा देकर उनका बेहतर भविष्य गढ़ा। जब सोमवार को वे सेवानिवृत्त हुए तो दोनों को उनके स्कूलों में भावभीनी विदाई दी गई।
सर्वेश्वर दयाल श्रीवास्तव रामखेड़ी प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ थे। उन्होंने 38 वर्ष तक अपनी सेवाएं दीं। उनकी पत्नी गीतावली श्रीवास्तव सेसई माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त हुईं और करीब 37 वर्ष तक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दीं।
सोमवार को घर लौटने पर परिजन डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव, राजश्री सक्सेना और शाश्वत श्रीवास्तव, अनिका श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया। श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक का दायित्व सिर्फ नौकरी तक खत्म नहीं होता है। हमारा कर्तव्य है कि अपने अनुभवों का लाभ समाज को सदैव देते रहें।