SHIVPURI NEWS - हाईवे से औद्योगिक क्षेत्र के लिए 3.50 किमी रोड बनाने 7 करोड़ रुपए का बजट मंजूर

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा के औद्योगिक क्षेत्र श्योपुरा पहुंचने के लिए 3.50 किमी की पक्की सड़क का रास्ता साफ हो गया है। मप्र विधानसभा के अनुपूरक बजट में कोटा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से औद्योगिक क्षेत्र की सड़क के लिए 7 करोड़ रु. मंजूर हो गए हैं। सड़क सुविधा मिलने से औद्योगिक इकाइयां जल्द चालू हो सकेंगे। इसे लेकर व्यापारी वर्ग में खुशी है।

जानकारी के मुताबिक उद्योग विभाग ने करैरा से लगे श्योपुरा गांव में औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर व्यापारियों को प्लॉट आवंटित किए हैं। मूंगफली उत्पादन सबसे ज्यादा होने से अधिकतर व्यापारी मूंगफली से दाना बनाने की यूनिट संचालित करते हैं।

औद्योगिक क्षेत्र तक पहुंचने के लिए 3.50 किमी का रास्ता कच्चा होने की वजह से व्यापारी वर्ग पक्की सड़क की मांग कर रहा था। सांसद से लेकर क्षेत्री विधायक और कलेक्टर के सामने मांग रखी थी। करैरा विधायक रमेश खटीक की पहल पर औद्योगिक क्षेत्र के लिए 3.50 किमी की पक्की सड़क के लिए विधानसभा के अनुपूरक बजट में 7 करोड़ मंजूर हो गए हैं।

जल्द सड़क बनने से हाईवे से औद्योगिक क्षेत्र पहुंचने में आसानी होगी। व्यापारी यहां जल्द ही यूनिट चालू कर सकेंगे। इस सौगात के लिए जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पहारिया, विधायक प्रतिनिधि पवन निगौती, दिलीप बंसल, संजीव सिंघल, सचिन जैन, संजय बिलैया, कमलेश शर्मा व अन्य व्यापारी वर्ग में आभार व्यक्त किया है।