SHIVPURI NEWS - रोड एक्सीडेंट 3 की मौत,केबिन में फस गया ड्राइवर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में रोड एक्सीडेंट में 03 मौते होने की खबर मिल रही है। यह मौत शिवपुरी जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटना में हुई है,जिले के पिछोर थाना सीमा में बाइक को पिकअप को उडा दिया। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। वही जिले के कोलारस थाना सीमा में ट्रक और पिकअप वाहनों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई और पिकअप ड्राइवर ने अस्पताल के इलाज के दौरान मौत हो गई।  

पिछोर थाना सीमा में 2 युवको की मौत
जानकारी के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में  पगरा गांव निवासी 25 वर्षीय कुंदन पिता मुरारीलाल लोधी अपने गांव के ही एक साथी के साथ राघवेंद्र पुत्र खलक सिंह लोधी उम्र 18 साल के साथ बाइक पर सवार होकर कुम्हर्रा गांव रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था।

इस दौरान तभी पिछोर कस्बे के खनियाधाना तिराहे पर उनकी बाइक को एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी थी। लोडिंग वाहन की चपेट में आने से दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

कोलारस में NH-46 पर एक ट्रक और पिकअप टकराए
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गिलगवां गांव के पास रविवार दोपहर को NH-46 पर एक ट्रक और पिकअप वाहन की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप लोडिंग वाहन का ड्राइवर केबिन में फंस गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे बाहर निकाला और हाईवे एम्बुलेंस की मदद से कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया।

यहां से उसकी गंभीर हालात को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी से एक ट्रक (MP09HJ4449) गुना की ओर जा रहा था, तभी रविवार दोपहर तीन बजे गिलगवां गांव के पास रांग साइड से आ रही पिकअप ट्रक में सामने से टकरा गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप लोडिंग वाहन का अगला इंजन वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं ट्रक का ड्राइवर साइड का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था।

इस घटना में ट्रक ड्राइवर धर्मवीर पिता जगदीश रावत और पिकअप लोडिंग वाहन का ड्राइवर केबिन में फंस कर गए थे। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वाहन के ड्राइवर बलराम पिता नवल दुबे उम्र 39 साल ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।