शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी और गोवर्धन थाना क्षेत्र में सितंबर और अक्टूबर माह में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के इस मामले में आज पोहरी और गोवर्धन थाना क्षेत्र में हुई तीनों चोरियों का खुलासा आज पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया द्वारा किया गया हैं।
पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद टीम भेजकर ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले रवि लांगई उर्फ रवि गुर्जर पुत्र वकील गुर्जर (31) गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने तीनों चोरी करना कुबूल किया था।
आरोपी रवि ने अपने चार साथियों का भी इन चोरी में शामिल होना बताया था। रवि गुर्जर के मुताबिक़ अजीत पुत्र लल्ला गुर्जर निवासी चौरासी का पुरा लक्ष्मणगढ़, जीते पुत्र शैतान सिंह गुर्जर निवासी घटवई का पुरा नयेसुर लक्ष्मणगढ़, रवि पुत्र भरत गुर्जर निवासी लक्ष्मणगढ़ थाना महाराजपुरा, सोनू पुत्र सिद्धार गुर्जर निवासी डोंगरपुर चोरी में शामिल हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस पकडे गए चोर से 6 लाख 30 हजार के सोने-चांदी के जेबरात बरामद कर लिए हैं।
गोवर्धन में हुई थी लाखों की चोरी -
गोवर्धन थाना क्षेत्र के गोवर्धन गांव के रहने वाले सुमित शर्मा पुत्र मनोज शर्मा के घर 24 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी व बक्सा का लक तोडकर उसमे रखा दो हार, छः अंगूठी, चार चूडी, दो मंगलसूत्र, एक चेन, कान की झुमकी,पायल एक जोडी चांदी की, एक नांक की वाली, नगदी 7000 रुपये चुरा ले गये है।
पुलिस ने चोरी गए जेबरातों में से सोने का एक हार, एक जोड़ी झुमकी, छः नग अंगूठी, चांदी के जेवरात- एक जोड़ी पायल बरामद की हैं। जिनकी कीमत 3 लाख 50 हजार रूपये आंकी गई हैं।
26 अक्टूबर को पोहरी में हुई थी दो घरों में चोरियां
पोहरी कस्बे के कॉलेज के सामने रहने वाले सोनेराम पुत्र ख्यालीराम धाकड़ के घर 26 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर घर की अलमारी में रखा एक मंगलसूत्र सोने का, एक नथ, एक जोड़ी झुमकी, सूई धागा सोने के तथा एक जोड़ी पायल, पांच जोड़ी बिछिया, चार जोडी करधौनी व बीस हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए थे।
उसी रात चोर मानसिंह पुत्र विजय सिंह धाकड़ के घर से एक सोने की अंगूठी लेडीज, एक सोने की हाय, दो जोडी तोड़िया चांदी की व दस हजार रुपये नगद कोई चोर चोरी कर ले गया है।
पोहरी पुलिस ने इन चोरी के मामले में एक जोड़ी अंगूठी, एक नथ, एक लेडीस अंगूठी, एक जोड़ी कानों के टॉप्स, एक हाय, चांदी के जेवरात-बिछिया 4 नग, दो जोड़ी पायल बरामद की हैं। जिनकी कुल कीमत 1 लाख 80 हजार रूपये आंकी गई हैं।
30 सितंबर को पोहरी कस्बे में हुई थी चोरी -
पोहरी कस्बे के आईटीआई कॉलेज के सामने रहने वाले अशोक पुत्र रामदयाल शर्मा के घर 30 सितंबर की रात अज्ञात चोर अलमारी और अन्य तीन बक्से का भी ताला तोड़कर सोने का हार,सोने की चार चूडी,अंगूठी सोने की,कानो के फूल व बाला सोने के,पायल तीन जोडी चांदी,16 जोडी बिछिया चांदी की,करधोनी चांदी की एवं नगदी 45500 रूपये व दूसरे कमरें का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के पुराने जेवरात व नगदी रूपये चुराकर ले गया है।
पुलिस ने इस चोरी के मामले में चोर से सोने के जेवरात में एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी कान के वाला, एक लेडीज अंगूठी, चांदी की एक जोड़ी पायल, 12 नग बिछिया बरामद किये हैं। जिनकी कुल कीमत 1 लाख रुपये आंकी गई हैं।