करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में बीते रोज बागेश्चर धाम के पीठेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृश्ण शास्त्री के दिव्य दरवार में दिव्य शक्तियो के साथ चोरो की हाथ की सफाई भी चर्चा में आ गई। इस दिव्य दरवार में लगभग डेढ लाख से भी अधिक श्रृद्धालू मौजूद थे,इतनी अधिक भीड में पुलिस की पुलिसिंग फैल हो गई और चोरो ने 2 दर्जन से अधिक महिलाओ के मंगलसूत्र और सोने की चैन गायब कर दी। इस घटना के बाद सुरक्षित पुलिसिंग का दावा करने वाली पुलिस का दावा फैल हो गया।
कई महिलाओं ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है तो कई महिलाएं तो डर से सहमी सीधी घर तक चली गईं। कुछ महिलाओं ने वहां इसे लेकर पुलिस से बहस भी की, परंतु इसके बाबजूद एक भी चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका।
चोरो का बाबा के पंडाल में डेरा
जैसा कि विदित है कि करैरा बगीचा सरकार के दरबार में 2 दिसम्बर से कथा वाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा के शुरूआत से ही चोरों ने बाबा के पंडाल में डेरा डाल लिया है। हर रोज एक दो महिलाओं के मंगलसूत्र और सोने की चैन चोरी हो रही हैं, परंतु एक भी मामले में अब तक पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं हुई और न ही चोरों को दबोचने का कोई प्रयास किया गया।
दिव्य दरबार के दौरान लगभग दो दर्जन महिलाओं के मंगलसूत्र और सोने की चैन चोरी हो गईं। इतना ही नहीं कुछ लोगों की बाइक भी यहां से चोरी कर ली गईं। चोरी गए मंगलसूत्रों की कीमत करीब 15-20 लाख रुपये की आंकी जा रही है। इसके अलावा पिछले तीन दिनों में भी लाखों रुपये के मंगलसूत्र व चैन चोरी हुई हैं।
वहीं बाबा के दरबार मे पहुंची कई महिलाएं मंगलसूत्र चोरी होने के बाद थाने पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। कुछ दुःखी महिलाएं तो यह तक कहने से नहीं चूकों कि बाबा तो अंतर्यामी हैं। वह सब कुछ जानते हैं, फिर वह यह क्यों नहीं समझ पाए कि उनके पांडाल में महिलाओं के मंगलसूत्र आखिर कौन चोरी कर रहा है?
पुलिस की वर्दी में आए लोग
मैं दरबार में अंदर जा रही थी, इसी दौरान पांडाल के बाहर लाइन लगवाने के नाम पर पुलिस की वदीं में कुछ लोग आए और उन्होंने महिलाओं के साथ धक्कामुक्की की, तथा मंगलसूत्र व चैन। छीन ले गए। मेरा मंगलसूत्र भी भी इसी दौरान चुराया गया। मैंने पुलिस वालों से कहा भी परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। सुमित्रा शर्मा, पूर्व पार्षद, नरवर
मंगलसूत्र चोरी करने वाली महिला को पकडा
मैंने मेरी पत्नी का मंगल सूत्र चोरी करने वाली महिला को पकड़ा और पुलिस के वाहन में बिठा कर थाने तक भी लाया, परंतु पुलिस ने अज्ञात में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। महिला ने मंगलसूत्र अपने बच्चे को देकर वहां से भगा दिया।
प्रदीप शर्मा, हिम्मतपुर, पिछोर
संदिग्ध लोगो को पकडा है
हमने कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, उनसे पूछताछ चल रही है, लेकिन यह बात निराधार है कि कोई पुलिस की वर्दी में आया और मंगलसूत्र लेकर चला गया, क्या उन्होंने वहां किसी से शिकायत की इस बात की। अगर ऐसा है तो वह थाने आकर बताएं।
विनोद छावई, टीआई करैरा।