SHIVPURI NEWS - पोस्टमैन ने युवक को 2 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने मुक्त कराया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले सुरवाया थाना सीमा के गांव गढी बरौद से मिल रही है कि  बीती रात्रि एक 24 वर्षीय युवक को गांव के पोस्टमैन ने घर में बंधक बनाकर मारा,बताया जा रहा हैं कि युवक नल खोलने का काम करता हैं वह पंचायत का पंप अडेंटर हैं। वह महीना पूरा होने पर गांव पोस्टमैन के घर पैसे मांगने गया था तभी पोस्टमेन बोला कि मेरी पत्नी आंगनवाड़ी में हैं और में पोस्टमैन हूं तो हम तुम्हें पैसे किस बात के दे।

तुम हम सरकारी कर्मचारी से पैसे मांगने आये हो,आजा हम देते हैं तुझे पैसे, वहीं युवक को घर के अंदर खींचकर ले गये। और उसके साथ जमकर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिसके बाद गांव वाले वहां पहुंचे तो उन लोगों ने गेट खटखटाया,लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला। तब जाकर गांव वालों ने पुलिस को सूचित किया तब जाकर पुलिस 2 घंटे बाद पहुंची और मुझे वहां से छुड़ाकर शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम गढ़ी बरोद थाना सुरवाया के रहने वाले पवन धाकड़ पुत्र चंद्रभान धाकड़ उम्र 24 वर्षीय ने बताया कि कल मंगलवार की शाम में गांव के पोस्टमेन प्रेम कुमार मित्तल के घर नल के पैसे मांगने गया था तभी प्रेम कुमार बोला कि मैं पोस्टमेन हूं और मेरी पत्नी आंगनबाड़ी में हैं। तो तू हमसे पैसे किस आधार पर मांगने आया हैं क्या कोई सरकारी कर्मचारी नल के पैसे देते हैं। तो इस बात पर प्रेम कुमार मुझे अपने घर के अंदर खींचकर ले गया और अंदर ले जाकर मुझे बंधक बना लिया। उसने उसके बेटे पवन मित्तल और बृज मोहन गुर्जर निवासी ग्राम जत्ती को बुलाया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

2 घंटे बाद खोले घर के गेट-पुलिस आई तब

जिसके बाद प्रेम कुमार तलवार लेकर आया और उसने मेरे सिर में तलवार मार दी। वहीं घटना के समय उसका बेटा और बृज मोहन मेरे हाथ पकड़कर खड़े रहे और मेरे साथ सभी ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। तभी मेरी चीखनें की आवाज घर के बाहर जा रही थी तो कुछ गांव वालों ने दरवाजा खटखटाया,लेकिन प्रेम मित्तल ने दरवाजा नहीं खोला।

आखिरकार गांव वाले 2 घंटे पर गेट खटखटाते रहे तब जाकर उन्होंने सुरवाया थाना पुलिस को फोन करके बुलाया। तब पुलिस ने पहुंचकर मुझे वहां से निकाला और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। तथा तत्काल ही मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। मेरे सिर में काफी चोट आई हैं और पूरे शरीर में जगह-जगह चोट आई हैं। सुरवाया पुलिस ने पोस्टमैन प्रेम कुमार मित्तल, पत्नी सुनीता मित्तल, बेटा पवन, बेटी चुटकी और ब्रज मोहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।