SHIVPURI NEWS - बामौरकलां में एक ही रात में चोरों ने चटकाए 2 घरों के ताले ,गहने-बुलट लेकर फरार

Bhopal Samachar

बामौरकलां। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना सीमा में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है बीते 11 दिसंबर 2024 को भी चोरों ने एक ही रात में चार जगह ताले चटकाए थे तथा कल रात भी बामौरकलां में चोरों ने दो जगह चोरी को अंजाम दिया जिसमें कल रात एक युवक के घर के बाहर रखी बुलट अज्ञात चोर रात में चुरा ले गये वही दूसरी तरफ चोर युवक के घर में घुसकर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ चांदी की पायल व 4700 रुपये नगद ले कर फरार हो गये।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सिंह पुत्र जण्डेल सिंह चौहान निवासी क्षत्रिय कॉलोनी के रहने वाले ने बताया कि कल रात करीब 9 बजे मैंने अपनी बुलट घर के बाहर बने बरामदे में रख दी थी जिसके बाद मैं अपने चाचा के घर शादी के फंक्शन में गया था तथा वहां से आ कर सोने चला गया जिसके बाद रात करीब 2 बजे जब मै बाथरूम गया तब भी मेरी बुलट रखी हुई थी लेकिन जब मैं सुबह 6 बजे सो कर उठा तो बुलट अज्ञात चोर चुरा कर ले गये।

वहीं दूसरी तरफ रमेश कुमार जाटव पुत्र कन्हैया लाल जाटव निवासी भीमनगर के रहने वाले ने बताया कि कल रात 10 बजे सभी परिवार के लोग सो गये थे जिसके बाद अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर दूसरे कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर बक्से के अंदर रखे 4700 रुपये व चांदी किे पायल ले कर भाग गये।