बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ दो लोगों ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 9 दिसंबर की रात को मैं अपने घर पर अकेली थी तभी रात करीब 11 बजे किसी ने उसके घर के दरवाजे को खटखटाया। मैंने पूछा कौन है तब उसने बताया कि मैं सुनील धाकड़ निवासी ग्राम सकतपुर का हूं।
महिला ने बताया कि वह सुनील धाकड़ को पूर्व से ही जानती थी पहले वह घर पर आता जाता रहता था। जिसके चलते घर का दरवाजा खोला तो उसके साथ एक और व्यक्ति था जिसे उसने अपना ड्राइवर पवन उर्फ पांडे आदिवासी बताया। महिला ने बताया कि सुनील बोला कि उसका ट्रैक्टर खराब हो गया है और हमें भूख लगी है। इस कारण वह यह आए हैं।
उनके कहने पर मैंने तापने के लिए पास में बनी टपरिया में आग जलाई और उनके लिए खाना बनाया। खाना खाने के बाद सुनील धाकड़ ने टपरिया में जबरदस्ती पकड़ कर मेरे साथ गलत काम किया। इसके बाद उसके साथी पवन ने भी उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया और दोनों वहां से चले गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बलात्कार की धाराओं में केस दर्ज कर लिया।