संजय गुप्ता भौंती। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाले एक 25 साल के युवक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया,घायल युवक को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई। इसी का विरोध जताते हुए युवक के परिजनों ने भौंती थाने पर चक्का जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार निवास ग्राम नदिना थाना भौती के रहने वाले दीपू परिहार उम्र 25 साल बीते रविवार को सुबह भौंती गया था। दीपू भौंती में एक किराने की दुकान पर काम करता था। तभी दीपू अपना काम खत्म करते शाम को 7 बजे अपने घर नदिना वापस लौट रहा था तभी रास्ते में भौंती से 2 किलोमीटर दूर स्थित पारोस नदी के पास एक टक्कर ने दीपू की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दीपू पूरी तरह जख्मी हो गया।
तभी आसपड़ोस के राहगीरों ने दीपू को अस्पताल भेजा वहां से डॉक्टर ने उसे ग्वालियर के अस्पताल में रैफर कर दिया। तभी उपचार के दौरान दीपू ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद शव को पीएम आउस भेज दिया गया। और परिजनों ने भौंती थाने पर चक्का जाम कर दिया। कहा हमें न्याय चाहिए हमारे बेटे के साथ बहुत गलत हुआ।